Bageshwar News: विधायक के आश्वासन पर ग्रामीणों का अनिश्चितकालीन धरना समाप्त, तीन माह के अंदर सड़क कार्य शुरू करने का आश्वासन

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरलाहुर घाटी विकास मंच के बैनर तले क्षेत्र की छह सूत्रीय मांगों को लेकर ग्रामीणों का अनिश्चितकालीन धरना विधायक चंदन राम दास के…

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
लाहुर घाटी विकास मंच के बैनर तले क्षेत्र की छह सूत्रीय मांगों को लेकर ग्रामीणों का अनिश्चितकालीन धरना विधायक चंदन राम दास के आश्वासन के बाद समाप्त हो गया।विधायक दास ने तीन माह के अंदर सड़कों का कार्य शुरू करने एवं मोबाइल टावर लगने तक क्षेत्र को नेट कनेक्टिविटी से जोड़ने का लिखित आश्वासन आंदोलनकारियों को दिया। जिस पर आन्दोलनकारियों ने आंदोलन समाप्त करने का निर्णय लिया।

विगत एक सप्ताह से अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर लाहुर घाटी विकास मंच के सचिव आनंद सिंह कुंवर और नंदन सिंह दोसाद की अगुवाई में नैकाना खुमटिया में आयोजित धरना प्रदर्शन विधायक चन्दन राम दास के आश्वासन के बाद समाप्त हो गया। ग्रामीणों ने जाख से बैगांव कालरों मोटरमार्ग अंतर्गत पांच किमी तक डामरीकरण कार्य, सुराग-भगदानू-मोपटा मोटरमार्ग का निर्माण, सुराग मोटरमार्ग में प्रयुक्त कृषि भूमि का मुआवजा दिए जाने,उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जखेड़ा का उच्चीकरण कर इंटरमीडिएट की मान्यता प्रदान करने, ग्राम पंचायत छानीसेरा के तोक डनेरा में मोबाइल टावर स्थापित कर संचार सुविधा प्रदान करने,ग्राम गनीगांव में मोबाइल टावर स्थापित कर संचार सुविधा दिए जाने की मांग की।

जिस पर विधायक चन्दन राम दास ने कहा कि आगामी तीन माह के अंदर क्षेत्र की सड़कों का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। जबकि मोबाइल टावर स्वीकृत है। उनके लगने तक क्षेत्र को नेट कनेक्टिविटी से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि विद्यालय के उच्चीकरण के लिए शासन को प्रस्ताव भेजेंगे। जिस पर आंदोलनकारियो ने सहमति जताते आंदोलन समाप्त करने का निर्णय लिया। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट, ब्लॉक प्रमुख हेमा बिष्ट, इंद्र सिंह बिष्ट भाजपा मंडल अध्यक्ष हरीश रावत, घनश्याम जोशी,डीके जोशी, ईश्वर सिंह परिहार, जगदीश गोस्वामी, पान सिंह रावत, भरत सिंह दोसाद, पवन सिंह, नरेंद्र सिंह, दीपक सिंह, विक्रम मेहरा, वीरेंद्र हुलरिया, मनोज कुमार, अर्जुन कुमार, आदि मौजूद थे।
विधायक निधि से दिए 5 लाख
विधायक चन्दन राम दास ने लाहूर घाटी के तीन गावों को नेट कनेक्टिविटी से जोड़ने के लिए 5 लाख की धनराशि की स्वीकृति दी है। उन्होंने छनीसेरा, नौकना खुमटीया व जाख में सुविधा मिलेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *