हल्द्वानी : अवैध क्लीनिक पर छापा, सील कर लगाया 50 हजार का जुर्माना

हल्द्वानी समाचार | हल्द्वानी के आम का बगीचा गौजाजाली क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहे एक क्लीनिक पर सोमवार को सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह…

हल्द्वानी : अवैध क्लीनिक पर छापा, सील कर लगाया 50 हजार का जुर्माना

हल्द्वानी समाचार | हल्द्वानी के आम का बगीचा गौजाजाली क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहे एक क्लीनिक पर सोमवार को सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह और एसीएमओ रश्मि पंत, डॉ. राहुल लस्पाल एवं पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से छापा मारा। जिससे मौके पर हड़कंप मच गया।

छापेमारी के दौरान टीम ने अवैध रूप से चल रहे क्लीनिक पर सीलबंद की कार्यवाही के साथ ही क्लीनिक पर पाए गए बायो मेडिकल वेस्ट पर 50 हजार रूपए का जुर्माना लगाया।

सिटी मजिस्टेट ऋचा सिंह ने कहा कि क्लीनिक की संचालिका शाकिरा उर्फ ममता द्वारा आम का बगीचा गौजाजाली में अवैध रूप से क्लीनिक चलाया जा रहा था। उन्होंने बताया छापेमारी में 17 दवाओं के पैकेट के साथ ही अन्य सामग्री सीलबंद की गई तथा अवैध क्लीनिक को मौके पर ही सीलबंद कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि अवैध क्लीनिक में पाए गए बायो मेडिकल वेस्ट पर 50 हजार का जुर्माने के साथ ही अन्य विधिक कार्यवाही हेतु थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है। सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि शहर में जहां भी अवैध क्लीनिक संचालित हो रहे उनके खिलाफ भविष्य में कठोर कार्यवाही की जायेगी।

निरीक्षण को रानीखेत व चौखुटिया पहुंचे आयुक्त दीपक रावत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *