ब्रेकिंग न्यूज : सूदखोरों से परेशान ज्वैलर का 4 सदस्यीय परिवार फांसी पर झूला, सभी की मौत

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर एक ही परिवार के 4 सदस्यों ने सामूहिक खुदकुशी कर ली है। परिवार में माता-पिता और दो बच्चों थे। यह…

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर एक ही परिवार के 4 सदस्यों ने सामूहिक खुदकुशी कर ली है। परिवार में माता-पिता और दो बच्चों थे। यह घटना कानोता थाना इलाके के जामडोली की है। बताया जा रहा है कि परिवार कर्ज के बोझ तले दबा हुआ था। मृतकों में यशवंत सोनी उनकी पत्नी ममता सोनी और 20 और 23 साल के दो बेटे शामिल हैं।
अभी तक पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। प्राथमिक तौर पर यह मामला आत्महत्या का ही माना जा रहा है।
पुलिस ने बताया कि माता-पिता और दो बच्चों ने की सामूहिक आत्महत्या की है। परिवार के चारों सदस्यों ने फंदा लगाकर आत्महत्या की। घटना की सूचना आज सुबह पुलिस को मिली तो पुलिस की टीम आला अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंची। जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को भी कुछ देर में मौके पर तलब कर लिया गया। बताया जा रहा है कि ज्वैलरी के कारोबार से जुड़े
इस परिार की माली हालत लॉक डाउन में काफी खराब हो गई थी। ऐसे में उन्हें ब्याज पर लोन देने वाले लोग परेशान कर रहे थे। पुलिस ने एक ऐसे ही व्यक्ति को हिरासत में भी लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।
आसपास के लोगों का कहना है कि रात को कुछ लोग घर पर आए थे। जिनसे लेनदेन को लेकर कुछ कहासुनी हुई थी। बता दें कि यशवंत सोनी ज्वैलरी का काम करते थे। जिनकी जयपुर और अलवर में दुकान है।
मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी मनोज चौधरी ने बताया कि सूचना मिली थी कि रुचिका विहार निवासी भरत सोनी उनकी पत्नी ममता सोनी बेटे अजीत सोनी(23) और यशवंत सोनी(20) फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। उन्होंने बताया कि परिवार ज्वेलरी का काम करता था। उन्होंने किसी से ब्याज पर पैसे ले रहे थे। जिसके कारण ब्याज माफिया इन को प्रताड़ित कर रहा था। जिसके कारण परिवार ने परेशान होकर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने जांच के लिए कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *