AccidentAlmoraUttarakhand
Breaking Almora : पंप की चपेट में आने से आपरेटर का हाथ कटा, अस्पताल भर्ती

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
यहां हवालबाग में कार्यरत सिंचाई विभाग के एक पंप आपरेट का हाथ पंप की चपेट में आ जाने से कट गया। लहूलुहान हालत में उसे यहां जिला अस्पताल लाया गया, जहां से उसे बेस भेज दिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक कोसी नदी में बनाये गये पंप को स्टार्ट करते वक्त अचानक पंप आपरेटर महेश सिंह 42 साल पुत्र बहादुर सिंह का हाथ आ गया। जिस कारण उसके हाथ में गंभीर चोट आई और वह बुरी तरह कट गया। उसे घायल अवस्था में यहां जिला अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने बेहतर उपचार के लिए बेस भेज दिया है। चिकित्सकों के मुताबिक फिलहाल उसकी हालत चिंता से बाहर है।