अच्छी पहल: नैनीताल जिले के पुलिस कार्मिकों के लिए संकटमोचक बनेगा आपरेशन ‘भल छॉ’, एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने बोया अनूठी पहल का बीज

चन्दन नेगी, अल्मोड़ा/नैनीतालअगर आप पुलिस महकमे में नैनीताल जनपद में कार्यरत हैं और किसी तरह की समस्या से घिरे हैं या परेशान हैं, तो आपको…

चन्दन नेगी, अल्मोड़ा/नैनीताल
अगर आप पुलिस महकमे में नैनीताल जनपद में कार्यरत हैं और किसी तरह की समस्या से घिरे हैं या परेशान हैं, तो आपको ज्यादा ‘टेंशन’ नहीं लेनी है और न ही खुद को अकेला महसूस करना है, क्योंकि आपकी हर समस्या या परेशानी के हरण को आ रहा है— ‘आपरेशन भल छॉ’। अपने तरह की इस नई व लाभदायी पहल का बीज बोया है नैनीताल जिले की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शिनी ने। पहल के नाम में कुमाऊंनी झलक को भी प्रस्तुत करने का प्रयास किया है। आपरेशन का नाम ‘भल छॉ’ रखा है, जो कुमाऊंनी बोली का हिस्सा है, जिसका मतलब है—’आप ठीक हैं’। आपरेशन का लक्ष्य पुलिस कर्मचारियों को कठिन पारिवारिक परिस्थितियों से बाहर निकालना और तनाव मुक्त करना है।
ये है आपरेशन ‘भल छॉ’
इस आपरेशन के तहत जनपद स्तर पर एक कमेटी बनेगी और जिले के थाना स्तर पर Buddy सिस्टम बनाया जाएगा। यह कमेटी पहले पुलिस कार्मिकों के परिवारों से समन्वय स्थापित कर उनकी पारिवारिक, स्वास्थ्य, मानसिक, आ​र्थिक व व्यक्तिगत समस्याओं को जुटाएगी। इसके लिए काउंसिलिंग का तरीका अपनाया जाएगा और जिसकी जो भी समस्या प्रकाश में आएगी, तो उसका हर संभव निदान करने का प्रयास कमेटी करेगी। इससे पुलिस परिवारों को काफी राहत मिलेगी और पुलिस कर्मी व उनका परिवार समस्या से निजात पाएगा। माना जा रहा है कि यदि पहल पर ठोस अमल हुआ, तो यह बेहद कारगर साबित होगी।
ऐसे उपजा यह विचार
दरअसल, पिछले दिनों पुलिस के दो जवानों ने मा​नसिक तनाव के चलते अपना जीवन खो दिया था और दो अन्य पुलिस कर्मियों ने तनाव के चलते आत्महत्या का प्रयास किया, जिन्हें बचा लिया गया। इसी बात ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शिनी को सोचने पर मजबूर किया और पुलिस कर्मचारियों को तनाव व समस्याओं से निजात दिलाने के लिए कुछ नया करने की ठानी। यहीं से उन्हें इस आपरेशन का विचार आया और उन्होंने ऑपरेशन ‘भल छाँ’ का फैसला ले डाला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *