मोटाहल्दू। बहुउद्देशीय किसान सेवा सहकारी समिति मोटाहल्दू के संचालक मंडल व बैंक प्रतिनिधि द्वारा 28हजार धनराशि का चैक मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए लालकुंआ विधानसभा क्षेत्र के विधायक नवीन चंद्र दुम्का को सौंपा गया। इसमें संचालक मंडल के साथ समिति की ओर से भी सहयोग रहा, इस मौके पर समिति के अध्यक्ष हेम चंद्र दुर्गापाल व सचिव चंद्रप्रकाश सिंह साही मौजूद रहे। बताया गया कि यह धन संचालन मंडल के आपसी सहयोग से कोरोना महामारी की जंग में सहयोग के लिए प्रदेश सरकार को दिया गया है। इस दौरान मुख्य रूप से संचालक दलीप सिंह गढ़िया, हरीश भट्ट, विक्की पाठक, शेखर कबडाल, संजय पाठक, तारा दत्त लोशाली, चंद्रप्रकाश, हरिप्रिया जोशी, विपिन बमेठा, प्रकाश जोशी, मनोज पपोला, रोहित बमेठा लोकेश भट्ट आदि लोग मौजूद रहे।
मोटाहल्दू न्यूज : सहकारी समिति के संचालक मंडल ने सीएम राहत कोष में भेजा 28 हजार का अंशदान, विधायक को सौंपा चेक
मोटाहल्दू। बहुउद्देशीय किसान सेवा सहकारी समिति मोटाहल्दू के संचालक मंडल व बैंक प्रतिनिधि द्वारा 28हजार धनराशि का चैक मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए लालकुंआ विधानसभा…