Almora/Bageshwar: स्वास्थ्य सेवाओं में फार्मेसी संवर्ग का उल्लेखनीय योगदान

धूमधाम से मना विश्व फार्मसी दिवस, संगोठी में फार्मेसी के इतिहास पर चर्चा अस्पतालों में मरीजों को बांटे फल, वरिष्ठ फार्मासिस्टों को किया सम्मानित सीएनई…

  • धूमधाम से मना विश्व फार्मसी दिवस, संगोठी में फार्मेसी के इतिहास पर चर्चा
  • अस्पतालों में मरीजों को बांटे फल, वरिष्ठ फार्मासिस्टों को किया सम्मानित

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा/बागेश्वर
विश्व फार्मेसी दिवस आज अल्मोड़ा व बागेश्वर में डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के बैनर तले फार्मासिस्टों ने धूमधाम से मनाया। इस उपलक्ष्य में अस्पतालों में मरीजों को फल बांटे और वरिष्ठ फार्मासिस्टों को सम्मानित किया गया। साथ ही गोष्ठी आयोजित कर फार्मेसी के इतिहास व स्वास्थ्य सेवा में योगदान पर व्यापक चर्चा हुई।

अल्मोड़ाः बेस अस्पताल परिसर अल्मोड़ा के सटे फार्मेसी सदन में समारोहपूर्वक फार्मेसी दिवस मनाया गया। इस उपलक्ष्य में सुबह डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन अल्मोड़ा की टीमों ने जिला अस्पताल, महिला अस्पतल व बेस अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल व जूस का वितरण किया। इसके बाद ‘‘फार्मेसी यूनाइटेड इन एक्शन फार ए हैल्दियर वल्र्ड‘‘ की थीम के साथ फार्मेसी सदन में संगोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें वक्ताओं ने फार्मेसी संवर्ग के इतिहास एवं स्वास्थ्य सेवा में वृहद योगदान पर विस्तृत विचार रखे। स्वास्थ्य सेवाओं में फार्मेसी संवर्ग के महत्व व योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला गया।

मुख्य वक्ता के रूप में वरिष्ठ पदाधिकारी गजेंद्र पाठक व गोकुल सिंह मेहता शामिल रहे। कार्यक्रम संचालन रजनीश जोशी, एमसी अधिकारी, जीएस कोरंगा, दान सिंह देवली, आनंद पाटनी का विशेष सहयोग रहा। समारोह में वरिष्ठजनों सेवानिवृत्त चीफ फार्मासिस्ट प्रेम चंद्र, अशोक पांडे, जीसी जोशी, प्यारे लाल, मनोहर मेहता, सुमन बिष्ट, राखी राणा को सम्मानित किया गया। इसके बाद अपराह्न संगठनात्मक बिंदुओं पर मंथन के लिए बैठक आयोजित हुई। कार्यक्रम में एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डीके जोशी समेत संगठन के कैलाश चंद्र पपनै, श्याम लाल, जितेंद्र तिवारी, शिवचरण, एमसी रेखाड़ी, दिनेश नयाल, संजय प्रकाश सहित पशुपालन विभाग के फार्मासिस्टों भगवंत कुमार पांडे, कुलदीप सिंह, उमेश पाटनी, रवि पांगती, प्रदीप तिवारी, मनोज पांडे, भूपाल मेहरा आदि ने भी भाग लिया।
बागेश्वर में भी मनाया फार्मेसी दिवस

बागेश्वरः जनपद में फार्मेसी दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर जिला फार्मेसिस्ट एसोसिएशन द्वारा जिला चिकित्सालय में मरीजों को फल भी वितरित किये। सीएमओ कार्यालय सभागार में फार्मेसिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष पीएस साही की अध्यक्षता में आयोजित गोष्ठी में मुख्य अतिथि अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. प्रमोद सिंह जंगपागी ने कहा कि सुदूर क्षेत्रों में विषम भौगोलिक परिस्थितियों में जिस प्रकार फार्मेसिस्ट अपनी सेवाएं दे रहे हैं, वह निश्चित रूप से सराहनीय है।

विशिष्ट अतिथि डॉ. एनएस टोलिया ने फार्मेसी दिवस के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए सभी फार्मेसिस्टों को बधाई दी। इस अवसर पर सेवानिवृत्त फार्मेसिस्ट जीसी काण्डपाल व केबी कर्नाटक को सम्मानित किया गया। बाद में फार्मेसिस्टों ने जिला चिकित्सालय में जाकर मरीजों को फल वितरित किये। कार्यक्रम का संचालन के एन धौनी ने किया। इस अवसर पर डॉ दीपक कुमार, आनंद वर्मा सुरेश शाही, कमला कोरंगा, राजेश जोशी, अनिल मेहरा, अनीता रावल, हरीश टम्टा, आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *