खुलेआम होटल में बैठ पी रहे थे शराब, पुलिस देख उड़ गये होश, तबातोड़ा कार्रवाई

सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी/गरमपानी चौकी प्रभारी खैरना के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा सार्वजनिक स्थलों पर नशाखोरी करने व अन्य नियमों का उल्लंघन करने वालों के…

सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी/गरमपानी

चौकी प्रभारी खैरना के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा सार्वजनिक स्थलों पर नशाखोरी करने व अन्य नियमों का उल्लंघन करने वालों के तबातोड़ चालान किए जा रहे हैं। पुलिस की इस मुहिम की व्यापक सराहना भी की जा रही है।

गत दिवस शनिवार को चौकी प्रभारी खैरना एसआई दिलीप कुमार द्वारा शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान होटल, ढ़ाबों आदि पर बैठ कर शराब पीने—पिलाने वालों की ख़बर ली गई। इस दौरान यह देखा गया कि पुलिस को सामने देख पीने—पिलाने वाले खासे सकते में आ गये और फोटो खींचे जाने के भय से मुंह छिपाते रहे।

इसके अतिरिक्त यातायात के नियमों के उल्लंघन, बिना मास्क घूमने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध भी कार्रवाई की गई। शनिवार को एमवी एक्ट के अंतर्गत कुल 04 चालान कर 02 हजार शुल्क वसूला गया। पुलिस एक्ट के अंतर्गत 05 चालान कर 1250 रूपये वसूल किया गया। महामारी अधिनियम के अंतर्गत 01 चालान हुआ। जिसमें 100 रूपये शुल्क वसूला गया। वहीं आज रविवार को भी चौकी प्रभारी खैरना एसआई दिलीप कुमार द्वारा चालानी कार्रवाई की गई। एमवी एक्ट के अंतर्गत कुल 03 चालान कर 1500 रूपये वसूल किए गए। पुलिस एक्ट के अंतर्गत 02 चालान व 500 रूपये तथा महामारी अधिनियम के अंतर्गत 01 चालान शुल्क 100 रूपये का वसूल किया गया।

अल्मोड़ा : नशे में चला रहा था कार हुआ गिरफ्तार, वाहन सीज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *