AlmoraUttarakhand
सोमेश्वर ब्रेकिंग: सोमेश्वर में लगा जाम, लोगों ने झेली मुसीबत
सीएनई सहयोगी, सोमेश्वर
इस बीच शादी समारोहों की होड़ लगी है। जगह—जगह शादियों में वाहनों के काफिले गुजर रहे हैं। इसी के चलते आज सोमेश्वर की मुख्य बाजार में लंबा जाम लग गया। कई वाहन आड़े—तिरछे लग गए। परेशानी इतनी बढ़ गई कि पैदल चलने वाले तक परेशान हो उठे। सुबह मुख्य बाजार से विधायक आवास तक वाहनों की लंबी कतार लग गई। एक ओर सड़कों के किनारे अतिक्रमण जैसी स्थिति और कहीं दुकानों का सामान काफी आगे तक फैला दिया जा रहा है, तो कहीं सड़कों के किनारों की स्थिति बेहद खराब है। दूसरी ओर वाहनों की संख्या साल—दर—साल बढ़ते जा रही है। ऐसे में आए दिन जाम की बात आम हो चली है। ऐसी स्थिति के बावजूद लोक निर्माण विभाग मूकदर्शक बना है। आज सुबह सोमेश्वर में काफी देर लगे जाम से लोग परेशान रहे, पुलिस ने मुश्किल से जाम खुलवाया।