अल्मोड़ा न्यूज: एक चालक गिरफ्तार, चार वाहन सीज, 45 का चालान कर वसूली 21,700 रुपये की राशि

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाजिला अंतर्गत यातायात नियमों को ठेंगा दिखाने वालों के खिलाफ पुलिस का डंडा चल रहा है। ​ऐसे ही नियम तोड़ने पर पुलिस ने…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिला अंतर्गत यातायात नियमों को ठेंगा दिखाने वालों के खिलाफ पुलिस का डंडा चल रहा है। ​ऐसे ही नियम तोड़ने पर पुलिस ने एक चालक को गिरफ्तार कर लिया जबकि चार वाहन सीज कर लिये। इनके अलावा 45 वाहनों का चालान किया गया।
कोतवाली अल्मोड़ा अंतर्गत चौकी प्रभारी ओमप्रकाश नेगी एवं उप निरीक्षक जीवन्त सामन्त ने चेकिंग के दौरान बिना कागजात वाहन चलाने पर अजीम अहमद पुत्र नबी अहमद, निवासी स्वार रामपुर के वाहन संख्या- यूपी-25 बीएन-5468 तथा चालक अर्जुन सिंह पुत्र बची सिंह निवासी थपलिया, अल्मोड़ा की स्कूटी संख्या-ए/एफ को मोटर वाहन अधिनियम के तहत सीज कर लिया। इसके अतिरिक्त जिले में 45 वाहन चालकों को यातायात नियमों का उल्लंघन करते पकड़ा। इनसे कुल 21,700 रूपये का संयोजन जमा करवाया गया।
कोतवाली रानीखेत के उप निरीक्षक निखिलेश बिष्ट द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान शराब के नशे में वाहन चलाते पकड़े जाने पर सूरज भंडारी पुत्र कुंवर सिंह, निवासी कुंवरपुर, थाना चोरगलिया, जिला नैनीताल को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उसके वाहन मोटरसाइकिल संख्या यूके-18 ए-5888 को सीज कर लिया। उन्होंने बिना कागजात वाहन चलाने पर चालक भरत सिंह पुत्र बजे सिंह, निवासी ग्राम चिलियानौला की मोटरसाईकिल संख्या यूके 04 डी—7594 को भी सीज कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *