रामगढ़ के बिचखाली राम मंदिर से लोहली तक निकली श्रीराम रथ यात्रा

विधायक सरिता आर्या ने तिलक लगाकर किया शुभारंभ गरमपानी। अयोध्या में श्री राम लला प्राण-प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या पर देश भर के मंदिरों में पूजा-अर्चना…

राम मंदिर से लोहली तक निकली श्रीराम रथ यात्रा
विधायक सरिता आर्या ने तिलक लगाकर किया शुभारंभ

गरमपानी। अयोध्या में श्री राम लला प्राण-प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या पर देश भर के मंदिरों में पूजा-अर्चना व कलश यात्राओं का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज रामगढ़ ब्लाक के बिचखाली राम मंदिर से श्रीराम रथ यात्रा का आयोजन हुआ। नैनीताल की विधायक सरिता आर्या ने प्रभु श्री राम व लक्ष्मण को तिलक लगाकर यात्रा का शुभारंभ किया।

राम मंदिर से लोहली तक निकली श्रीराम रथ यात्रा
राम मंदिर से लोहली तक निकली श्रीराम रथ यात्रा

कलश यात्रा सुयालबाड़ी बाजार होते हुए गुप्तेश्वर महादेव मंदिर पहुंची। जहां यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। जिसके बाद मंदिर में विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना के बाद प्रसाद वितरीत किया गया। यात्रा जौरासी, मनरसा, नावली होते हुवे काकड़ीघाट पहुंची।

यात्रा में शामिल महिलाएं कुमाऊनी परिवेश में कलश लेकर चल रही थीं। इस दौरान नैनीताल विधायक सरिता आर्य द्वारा यात्रा में शिरकत की गई। उन्होंने भगवान राम लक्ष्मण का तिलक लगा कर तथा सर में कलश रख यात्रा का शुभारंभ किया।

यात्रा में ग्राम सभा सुयालबाड़ी, सुयालखेत, बिचखाली, ढौकाने, छिमी, मटेला, मौना, क्वारब, गग़ोरी, गंगरकोट इत्यादि ग्राम सभाओं के लोग भी सम्मलित हुए। लोगों ने बैंड बाजे की धुन में भी जमकर ठुमके लगाए।

इस मौके पर नैनीताल विधायक सरिता आर्य, रमेश सुयाल, सोबन सिंह, अंकित पाण्डेय, मदन मेहरा, भुवन आर्य, दान सिंह, गिरीश सुयाल, विनोद चुपडाल, रणजीत सिंह, कमल नेगी, निर्मला जीना, रेखा बिष्ट, दिनेश बिष्ट, कल्याण सिंह नेगी, ललित सुयाल, मदन मोहन सुयाल, अंकित सुयाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *