हल्द्वानी ब्रेकिंग : फेसबुक पर देखा सैनिटाइजर कंपनी का विज्ञापन, डीलर बनने के लालच में गवाएं हजारों रूपए

हल्द्वानी। शहर में बैंक से रिटायर्ड कर्मचारी से हजारों की ठगी का मामला सामने आया है, पीड़ित ने तहरीर देकर पुलिस से कार्यवाही की गुहार लगाई है। रिटायर्ड बैंक कर्मचारी फेसबुक पर सैनिटाइजर कंपनी का विज्ञापन देख उनके झांसे में फंस गए और हजारों रूपए गवा दिए।
जानकारी के अनुसार विवेकानन्द इन्क्लेव मल्ली बमौरी निवासी बैंक के रिटायर्ड कर्मचारी मोहन अधिकारी ने बीते दिनों फेसबुक में एक सैनिटाइजर कंपनी का विज्ञापन देखा। इस पर उन्होंने विज्ञापन में दिए गए नंबरों पर संपर्क किया तो फोन रिसीव करने वाले ने बताया कि वह हरियाणा में सैनिटाइजर की फैक्ट्री संचालित करता है और डीलरों की तैनाती कर रहा है। लिहाजा वह हल्द्वानी की डीलरशिप ले सकते हैं। इस पर मोहन अधिकारी फोन करने वाले के झांसे में आ गये और डीलरशिप के लिए हामी भर दी।
इस पर मोहन ने दो लाख का सैनिटाइजर भेजने की डिमांड रखी। इसके ऐवज में कंपनी संचालक ने उसके बैंक खाते में कुछ रकम जमा कराने को कहा। उसके द्वारा बताई गई रकम जमा करने के बाद मोहन अधिकारी से और पैसों की डिमांड की गई। इस तरह अलग-अलग किश्तों में मोहन अधिकारी ने 50 हजार की रकम फोन करने वाले सख्श के बैंक खाते में जमा कर दिए। लेकिन मोहन अधिकारी को सैनिटाइजर की डिलीवरी नहीं दी गई। कंपनी संचालक उनसे और पैसों की डिमांड करने लगा। मोहन अधिकारी के अनुसार अब न तो कंपनी संचालक सैनिटाइजर ही भेज रहा है और न ही रकम ही वापस लौटा रहा है। इस पर मोहन अधिकारी ने पुलिस की शरण में जाकर शिकायत दर्ज कराई। कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्यवाही शुरू कर दी है।
Breaking रुद्रपुर अपडेट : जमीनी विवाद को लेकर हुई दो भाइयों की हत्या, शहर में हड़कंप
Rudrapur : SSP ने किए 4 दरोगाओं और 35 सिपाहियों के तबादले, देखें लिस्ट
Uttarakhand Breaking : महिला ने कुल्हाड़ी के वार से पति की कर दी निर्मम हत्या, गिरफ्तार