इन गांवों में आतंक का पर्याय बना गुलदार, ग्रामीण दहशतजदा

कई मवेशियों बने निवाला, वन विभाग से लगाई गुहार महज रात ही नहीं दिनदहाड़े गांवों में दे रहा दस्तक सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी/गरमपानीअल्मोड़ा जिले की सरहद…

उत्तराखंड : चार साल के बच्चे को आंगन से उठा ले गया बाघ, जंगल से बरामद हुआ शव

  • कई मवेशियों बने निवाला, वन विभाग से लगाई गुहार
  • महज रात ही नहीं दिनदहाड़े गांवों में दे रहा दस्तक

सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी/गरमपानी
अल्मोड़ा जिले की सरहद क्वारब के करीब नैनीताल जनपद अंतर्गत गांव सिरसा व उससे सटे गांवों में इनदिनों गुलदार आतंक का पर्याय बना है। गुलदार महज रात ही नहीं बल्कि दिनदहाड़े दस्तक दे रहा है और ग्रामीणों के पालतू पशुओं को अपना निवाला बना रहा है। इससे इन गांवों के ग्रामीण इनदिनों दहशजदा हैं। ग्रामीणों की मांग पर वन क्षेत्राधिकारी ने क्षेत्र में वन विभाग की टीम भेजने का आश्वासन दिया है।

नैनीताल जिले के रामगढ़ ब्लाक अंतर्गत ग्राम सिरसा, चौनीखेत, खीनापानी, चोपड़ा, सिमण व कूल आदि गांवों में कई दिनों से एक गुलदार के सरेआम विचरण से ग्रामीण दहशत में हैं। यह गुलदार रात ही नहीं दिन में भी खुलेआम दस्तक दे रहा है। गुलदार द्वारा ग्रामीणों को लगातार पशु हानि पहुंचाई जा रही है। दिनदहाड़े गुलदार ने सिमण गांव में गोपाल राम की गाय मार डाली। इससे पहले एक-एक कर कई बकरियों को निवाला बना चुका है। आए दिन गुलदार के विचरण और पशुओं पर हमले से ग्रामीणों में भय के साये में हैं।

इधर भाजपा अनुसूचित मोर्चा के मंडल अध्यक्ष भुवन आर्या समेत क्षेत्रवासी खीम सिंह जीना, चन्दन सिंह जीना आदि कई ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने की पुरजोर मांग की है। इस संबंध में पूछे जाने पर वन क्षेत्राधिकारी प्रमोद कुमार आर्या ने बताया कि मौके पर टीम भेजी जा रही है और कल वह खुद भी क्षेत्र का दौरा करेंगे। स्थिति से उच्चाधिकारियों से कराया जाएगा और मारे गए मवेशियों के मुआवजे के लिए नियमानुसार कार्रवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *