Breaking News : शिक्षक के पैत्रक आवास से पुराकालीन विरासतों की चोरी, थाने में दी तहरीर ! (Theft of ancient heritage)

सीएनई रिपोर्टर अल्मोड़ा/नैनीताल यहां एक शिक्षक की अनुपस्थिति में उनके पैत्रक आवास में चोरों ने प्राचीन नक्काशी युक्त खिड़की दरवाजे चोरी कर दिये, जिसकी तहरीर…

कई रोज से बंद मकान में मिली बुजुर्ग की लाश

सीएनई रिपोर्टर अल्मोड़ा/नैनीताल


यहां एक शिक्षक की अनुपस्थिति में उनके पैत्रक आवास में चोरों ने प्राचीन नक्काशी युक्त खिड़की दरवाजे चोरी कर दिये, जिसकी तहरीर उन्होंने थाने में दी है। तहरीर में कहा गया है कि यह कोई साधारण खिड़की—दरवाजे नही, ​बल्कि अत्यंत प्राचीन और पुरातत्व ​की दृष्टि से महत्वपूर्ण चीजें थीं, जिनको चुराने के पीछे किन्हीं बड़े चोरों का हाथ भी हो सकता है।थाना प्रभारी, चोपड़ा को दी गई तहरीर में राजकीय इंटर कालेज ढोकाने में सेवारत अंग्रेजी प्रवक्ता महेंद्र चंद्र कपिलाश्रमी ने कहा है कि अपनी माता व भाई के आकस्मिक निधन के बाद से वह अपने भाई के बच्चों की शिक्षा—दिक्षा हेतु अल्मोड़ा में ही रह रहे हैं, जबकि दियारी में गुरू गोरखनाथ मंदिर के निकट उनका आवास है। उनकी अनुपस्थिति में मकान की देख—रेख इंद्र सिंह बिष्ट पुत्र स्व. राम सिंह बिष्ट कर रहे हैं। उसी की निकट उनका एक पुराना पैत्रक आवास भी है। उन्होंने बताया कि गत 27 दिसंबर की रात्रि उनके पैत्रक आवास में पुराकालीन नक्काशीयुक्त विरासतों में शामिल मकान के खिड़की—दरवाजे अज्ञात चोर उखाड़ ले गये। उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि उनकी गैर मौजूदगी का लाभ उठा कर उनकी काफी जमीन पहले ही क्षेत्र के एक व्यक्ति ने कब्जा रखी है और अब यह घटना हो गई। उन्होंने थानाध्यक्ष से मामले की जांच के लिए निरीक्षण करें। तहरीर में यह भी कहा गया है कि वह अपने गांव में नही जा पा रहे हैं, क्यों​कि जमीनी विवाद के चलते उन्हें अपनी जान—माल का खतरा भी सता रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *