सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
बजट आवंटन में दोहरे मानक के विरोध में जिला पंचायत के नौ सदस्यों का धरना बुधवार को भी जारी रहा। आन्दोलनरत सदस्यों ने कहा कि जब तक उन्हें सही से बजट आवंटन का लिखित आश्वासन नहीं मिलता आंदोलन जारी रहेगा। उनकी हड़ताल को कमजोर करने की हर साजिश का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।
जिला पंचायत उपाध्यक्ष नवीन परिहार के नेतृत्व में जिपं सदस्य आंदोलन स्थल पर पहुंचे। यहां जोरदार नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष ने पहले बजट आवंटन में अनियमितता बरती। बाद में पंचायती एक्ट में छेड़छाड़ कर उनके आंदोलन को कमजोर करने का प्रयास किया, लेकिन बाद में उन्होंने दूध का दूध और पानी का पानी कर दिया। अब अध्यक्ष अड़ियल रवैया अपनाए हुए है, लेकिन सदस्य भी मांग मनवाकर ही दम लेंगे। नौ सदस्यों के आंदोलन में बैठने से आधे जिले का विकास ठप हो गया है। इस मौके पर वंदना ऐठानी, गोपा धपोला, इंद्रा परिहार, रूपा कोरंगा, पूजा आर्या तथा रेखा देवी आदि मौजूद रहे।