जनपद को नशामुक्त व अपराध मुक्त बनाना लक्ष्यः राजगुरु
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः यहां नवागंतुक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामचंद्र राजगुरु आईपीएस ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। उन्होंने आज पुलिस कार्यालय अल्मोड़ा में गार्द सलामी ली। कार्यालय के निरीक्षण के बाद यहां पत्रकारों से मुलाकात में उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा जनपद को अपराध मुक्त व नशा मुक्त बनाना उनकी प्राथमिकता में रहेगा।
उल्लेखनीय है कि श्री राजगुरु वर्ष 2013 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। पूर्व में पुलिस अधीक्षक चम्पावत, पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय हल्द्वानी एवं सेनानायक 46वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर के पदों पर दायित्व निभा चुके हैं। कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कार्यालय के सभी शाखाओं का निरीक्षण किया और स्वच्छता का जायजा लिया। साथ ही कार्यालय व शाखाओं में नियुक्त कर्मचारियों से उनके कार्यांे की जानकारी लेते हुए कार्यांे को मेहनत एवं लगन से करने के निर्देश दिये। उन्होंने कार्यालय में आने वाले आगन्तुकों के साथ सौम्य व्यवहार करने, उनकी हरसंभव सहायता करने व कार्यालय परिसर की साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने के लिए निर्देशित किया।
पत्रकारों से परिचयात्मक भेंट में नवागंतुक एसएसपी रामचंद्र राजगुरु ने कहा कि अल्मोड़ा जनपद को अपराध व नशा मुक्त बनाना उनकी प्राथमिकता में रहेगा और इसके लिए विशेष अभियान चलाए जाएंगे। इसके अलावा साईबर क्राईम, महिला सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अपराधियों के प्रति कड़ा रुख अपनाया जायेगा। साथ ही अल्मोड़ा पुलिस की छवि को बेहतर बनाने का प्रयास रहेगा।