बागेश्वरः अब जिला पुस्तकालय में वाई-फाई सुविधा मिलेगी, लंच कक्ष बनेगा

लाइब्रेरी को सुबह 8 से शाम 6 बजे खोलने के निर्देशअचानक जिला पुस्तकालय पहुंची डीएम अनुराधा सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः जिलाधिकारी ने तहसील परिसर में स्थित…

अब जिला पुस्तकालय में वाई-फाई सुविधा मिलेगी, लंच कक्ष बनेगा

लाइब्रेरी को सुबह 8 से शाम 6 बजे खोलने के निर्देश
अचानक जिला पुस्तकालय पहुंची डीएम अनुराधा

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः जिलाधिकारी ने तहसील परिसर में स्थित राजकीय जिला लाइब्रेरी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान यह अध्ययन के लिए पहुंचे युवाओं से संवाद किया। उन्होंने पुस्तकालय में वाई-फाई सुविधा के साथ वाटर कूलर लगाने के साथ ही लंच रूम बनाने के निर्देश दिए। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए अच्छा माहौल बनाए रखने के भी निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान युवाओं से संवाद किया व उनसे अन्य समस्याएं भी पूछी, जिस पर बच्चों ने पुस्तकालय का समय सुबह आठ बजे से सांय छह बजे तक करने का अनुरोध किया, जिस पर जिलाधिकारी ने पुस्तकालयाध्यक्ष को लाइब्रेरी को सुबह 08 से शाम 06 बजे तक खोलने के निर्देश दिए। बच्चों द्वारा लाइब्रेरी में उचित पेयजल व्यवस्था के साथ ही वाई-फाई लगाने को अनुरोध भी जिलाधिकारी से किया। जिस पर जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था ग्रामीण निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को वॉटर कूलर लगाने के साथ ही पुस्तकालय में वाई-फाई व अधिक क्षमता वाला इन्वर्टर लगाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने पुस्तकालयाध्यक्ष को बच्चों की मांग पर प्रतियोगी परीक्षा पुस्तकों की सूची शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए, ताकि बच्चों के पठन-पाठन के लिए पुस्तकें उपलब्ध कराई जा सके।

स्टोर रूम में पुराने फर्नीचर, रैक हटाते हुए सफाई कर बच्चों के लंच के लिए कक्ष एक सप्ताह में तैयार करने के निर्देश दिए, जिसके लिए उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारी कमलेश्वरी मेहता व अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग को तैनात किया। उन्होंने पुस्तकालय में विभिन्न ज्ञानवर्द्धक नक्शे व चार्ट लगाने के निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान ईई ग्रामीण निर्माण विभाग रमेश चंद्रा, सहायक अभियंता सुनील दत्ताल, तहसीलदार दीपिका आर्या, पुस्तकालयाध्यक्ष भुवन चंद्र जोशी सहित प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे बच्चे मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *