कपकोट महाविद्यालय पहुंची नेक की टीम, प्रगति आंकी

✍️ कालेज की बेहतरी के लिए बैठक कर लिये सुझाव सीएनई रिपोर्टर, कपकोट: राजकीय महाविद्यालय का नेक की टीम ने निरीक्षण किया। वर्षभर महाविद्यालय में…

कपकोट महाविद्यालय पहुंची नेक की टीम, प्रगति आंकी

✍️ कालेज की बेहतरी के लिए बैठक कर लिये सुझाव

सीएनई रिपोर्टर, कपकोट: राजकीय महाविद्यालय का नेक की टीम ने निरीक्षण किया। वर्षभर महाविद्यालय में होने वाली गतिविधियों तथा कार्यों की जानकारी ली। प्राचार्य ने पीपीटी के माध्यम से महाविद्यालय की प्रगति आख्या प्रस्तुत की। क्षेत्रीय विधायक ने महाविद्यालय की उन्नति के लिए हरसंभव प्रयास करने का आश्वासन दिया।

नेक प्रत्यायन निरीक्षण कार्य चेयर पर्सन प्रो. मोनिका जैन, डा. ए. सुंदराराजन, डा. सन्नाबसना गौड़ाजी डोलेगोडार ने किया। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सोमेश्वर के प्राचार्य डा. एके जोशी निदेशक, उच्च शिक्षा के प्रतिनिधि के रूप में सम्मिलित हुए। इस दौरान महाविद्यालय ने पीयर टीम का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। प्राचार्य प्रो. बीसी तिवारी ने महाविद्यालय की प्रगति की जानकारी दी। विधायक सुरेश गढ़िया ने पीयर टीम से भेंट की। महाविद्यालय में गतिमान विभिन्न समितियों एवं विभागों के कार्यों का निरीक्षण किया। पुरातन छात्रों, अभिभावकों, शोध छात्रों तथा संस्थागत छात्र-छात्राओं के साथ बैठक की। जिसमें महाविद्यालय को बेहतर बनाने के सुझाव मांगे। महाविद्यालय की समस्याओं एवं चुनौतियों की जानकारी ली। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। आईक्यूएसी संयोजक डा. एल्बा मंड्रेले ने पीयर टीम के समक्ष सेल का सत्रवार ब्यौरा प्रस्तुत किया। प्राध्यापकों तथा शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के साथ एक बैठक की।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *