वाह उत्तराखंड : फेसबुक पर पनपा प्यार, तीन बच्चों की मां अपहरण की झूठी कहानी बनाकर पहुंच गई प्रेमी के पास जम्मू

हरिद्वार। तीन दिन पहले ज्वालापुर से कथित रूप से अपहृत हुई महिला आखिरकार पुलिस को जम्मू में अपने प्रेमी के पारस मिली। जब उसके परिजन ज्वालापुर कोतवाली में नारेबाजी करके पुलिस को उसे अपहरणकर्ताओं के चगुंल से छुड़ाने के लिए दवाब में ले रही थी ठीक उसी समय तीन बच्चों की मां यह महिला अपने प्रेमी के संग जम्मू की वादियों में घूम रही थी। दरअसल महिला सोशल मीडिया पर जम्मू के एक युवक के प्रेम में ऐसी पगलाई की वह घर बार छोड़कर उसके पास जा पहुंची। पुलिस ने इस पूरे मामले का खुलासा काल डिटेल के आधार पर किया है। महिला ने अपने परिजनों को भी भ्रम में रखा। उसने जानकारी दी थी कि उसका अपहरण कर लिया गया है। ताकि किसी को शक न हो और आगे की जिंदगी अपने प्रेमी के साथ जी सके। लेकिन पुलिस के साइबर सेल ने सभी रहस्यो से पर्दा उठाते हुए महिला को जम्मू से बरामद कर लिया।
बीते बुधवार को संदिग्ध परिस्थितियों में एक शादीशुदा महिला लापता हो गई थी। महिला की स्कूटी और पर्स ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के रेगुलेटर पुल के पास मिली थी। महिला के परिजनों ने अपहरण की आशंका जताते हुए कोतवाली में हंगामा किया था। महिला बीते कई दिनों से परिवार वालों को बोल रही थी कि बदमाश उसका पीछा कर रहे हैं। अपहरण की आशंका को देखते हुए पुलिस ने अपनी जांच शुरू की। जांच में महिला के फोन और सीसीटीवी में पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले। महिला की काल डिटेल खंगालने पर पुलिस को जम्मू के एक युवक का मोबाइल नंबर मिला और पुलिस लोकेशन के आधार पर जम्मू पहुंच गई। जहां पुलिस ने महिला को एक युवक के पास से बरामद कर लिया। महिला को पुलिस हरिद्वार ले आई।
खबरों को अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करे
Link
महिला ने बताया कि फेसबुक के जरिये उसकी एक युवक से दोस्ती हो गई। दोनों की दोस्ती प्रेम में बदल गई और वह घर छोड़कर चली गई। प्रेमी के साथ जिंदगी बिताने की लालसा लेकर भागने की प्लानिंग कर रही महिला कुछ दिनों से अपने परिजनों को बता रही थी कि कुछ लोग उसका अपहरण कर सकते है, और उसका स्कूल आते जाते पीछा करते हैं। महिला जगजीतपुर में एक स्कूल में काम करती है। महिला के तीन बच्चे हैं। कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि महिला को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।
महिला दिल्ली तक कार से पहुंची थी। इसके बाद दिल्ली से हवाई जहाज से प्रेमी महिला को जम्मू ले गया था।
बिग ब्रेकिंग, अल्मोड़ा : कसारदेवी में मैक्स खाई में गिरी दो की मौत, 9 घायल
कालाढूंगी ब्रेकिंग : बेटे की नहीं करा पाया जमानत तो पिता ने खुद को गोली से उड़ा लिया
हल्दूचौड़ ब्रेकिंग : दुकान में सो रहा था गौला मजदूर आग में जिंदा जला
काम की खबर : दिसंबर में 14 दिन बैंक रहेंगे बंद, समय से निपटाएं अपने काम