👉 कुलसीबी गांव क्षेत्र में आतंक से लोग दहशतजदा
सीएनई रिपोर्टर, सोमेश्वर: सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र के कुलसीबी गांव में गुलदार का आतंक चल रहा है। इससे निवाला क्षेत्र में लोगों में दहशत है। तीन दिनों में वह दो बकरियों को अपना निवाला बना चुका है।
वन पंचायत सरपंच कुलसीबी जगत सिंह मेहरा ने बताया गांव के पास गुलदार का आतंक व्याप्त है। इस गुलदार ने बकरी पालक चन्दन सिंह व जगत सिंह की बकरियों को निवाला बना डाला। सरपंच ने वन विभाग अल्मोड़ा से पिंजरा लगाने की मांग की है। साथ ही प्रभावित बकरी पालकों को विभाग से शीघ्र मुआवजा देने की मांग की।