मोटाहल्दू ब्रेकिंग : स्वास्थ्य केंद्र में इमरजेंसी सेवा शुरू करने को लेकर जिलाधकारी को सौंपा ज्ञापन

मोटाहल्दू। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोटाहल्दू में इमरजेंसी सेवा चालू करवाने को लेकर आज ग्रामसभा जयपुर खीमा की ग्राम प्रधान सीमा पाठक ने एडीएम के द्वारा…

मोटाहल्दू। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोटाहल्दू में इमरजेंसी सेवा चालू करवाने को लेकर आज ग्रामसभा जयपुर खीमा की ग्राम प्रधान सीमा पाठक ने एडीएम के द्वारा जिलाधकारी को ज्ञापन सौंपा। विदित हो कि कोरोना काल में मेडिकल स्टोर व दवाई विक्रेताओं को बिना डॉक्टर की सलाह के दवाई ना देने पर रोक लगा रखी है। जिस वजह से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

गौरतलब है कि हल्द्वानी व लालकुआं के मध्य में लगभग 80 हजार की आबादी के बीचो-बीच एकमात्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोटाहल्दू में स्थित है, यहां 2 बजे तक ओपीडी होती है परंतु उसके बाद हॉस्पिटल परिसर में कार्यालय स्टाफ के अलावा कोई भी नजर नहीं आता है और यहां सन्नाटा छाया रहता है।

ग्राम प्रधान सीमा पाठक का कहना है कि ग्रामवासियों को हर छोटी समस्या के लिए हल्द्वानी के अस्पतालों में जाना पड़ रहा है तथा सड़क में परिवहन पूरी तरह ना चलने से क्षेत्र वासियों को काफी दिक्कतें हो रही हैं। तत्काल इनकी समस्या का समाधान किया जाए और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इमरजेंसी सुविधा को चालू किया जाए। इस दौरान ग्राम प्रधान संघटन की अध्यक्ष रुक्मणि नेगी के साथ तमाम ग्राम प्रधान मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *