शराब के नशे में हुड़दंग, ट्रक चालकों को पुलिस ने सिखाया स​बक, गिरफ्तार

सीएनई रिपोर्टर, गरमपानी। खैरना—रानीखेत पुल के पास शराब के नशे में हंगामा कर रहे दो ट्रक चालकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एसएसपी के…

शराब के नशे में हुड़दंग, ट्रक चालकों को पुलिस ने सिखाया स​बक, गिरफ्तार

सीएनई रिपोर्टर, गरमपानी। खैरना—रानीखेत पुल के पास शराब के नशे में हंगामा कर रहे दो ट्रक चालकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एसएसपी के आदेश में इन दिनों जनपद पुलिस अराजक तत्वों पर सख्त कार्रवाई कर रही है।

उल्लेखनीय है कि एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा नव वर्ष के सफल आयोजन के लिए सभी थाना व चौकी प्रभारियों को अपने–अपने क्षेत्र में कानून व शांति व्यवस्था स्थापित करने को निर्देशित किया है।

आदेश के क्रम में गत रात्रि को खैरना—रानीखेत पुल के पास भारी वाहनों के डायवर्जन प्लान का पालन कराया जा रहा था। इस दौरान दो ट्रक चालकों द्वारा शराब के नशे में धुत होकर सड़क पर हंगामा किया गया।

ट्रक चालकों द्वारा शांति व्यवस्था भंग किये जाने प्रभारी चौकी खैरना दिलीप कुमार व पुलिस टीम द्वारा दोनों वाहन चालकों को अंतर्गत धारा–151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार आरोपी और पुलिस टीम

गिरफ्तार आरोपियों में विक्की अधिकारी पुत्र नंदन सिंह अधिकारी निवासी ग्राम जाख पोस्ट रातीघाट थाना भवाली जनपद नैनीताल तथा भरत सिंह बिष्ट पुत्र चतुर सिंह बिष्ट, निवासी ग्राम लोश्ज्ञानी नथुवाखान चौकी रामगढ़ थाना भवाली जनपद नैनीताल शामिल हैं। पुलिस टीम में चौकी प्रभारी एसआई दिलीप कुमार, एएसआई गिरीश टमटा व कांस्टेबल प्रयाग जोशी थे। पुलिस का कहना है कि नव वर्ष पर कानून व्यवस्था का मखौल उड़ाने नहीं दिया जायेगा। खास तौर पर शराब के नशे में हंगामा करने वालों पर आगे भी कार्रवाई होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *