गैस सिलेंडर की कीमतों में आयी भारी गिरावट, 135 रुपये प्रति सिलेंडर की कमी

नई दिल्ली। किचन में इस्‍तेमाल होने वाले गैस सिलेंडर की कीमतों में लगातार बढ़ते दामों के बीच अब ग्राहकों को राहत दी है। सरकारी तेल…

नई दिल्ली। किचन में इस्‍तेमाल होने वाले गैस सिलेंडर की कीमतों में लगातार बढ़ते दामों के बीच अब ग्राहकों को राहत दी है। सरकारी तेल और गैस कंपनियों ने सिलेंडर की कीमत में 135 रुपए की राहत दी है। गैस की नई कीमत एक जून यानी बुधवार से लागू हो गई है।

19 किलो वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 135 रुपये प्रति सिलेंडर की कमी की गई। दिल्ली में अब इसकी कीमत 2219 रुपये, कोलकाता में 2322 रुपये, मुंबई में 2171.50 रुपये और चेन्नई में 2373 रुपये होगी। घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की दरों में कोई बदलाव नहीं।

केवल व्यावसायिक उपभोक्ताओं को मिलेगा फायदा

हालांकि, इसका फायदा केवल व्यावसायिक उपभोक्ताओं को ही मिलेगा। क्‍योंकि, गैस कंपनियों ने केवल कामर्शियल सिलेंडर की कीमत में ही बदलाव किया है। घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत को पहले की तरह ही रखा गया है। पटना में फिलहाल घरेलू गैस सिलेंडर 1101 रुपए का पड़ रहा है। यह कीमत देश की राजधानी दिल्‍ली से भी अधिक है। ऐसा राज्‍य सरकार की ओर से लगाए टैक्‍स में अंतर के कारण होता है।

हल्द्वानी : डीएम गर्ब्याल ने कैम्प कार्यालय में सुनी फरियादियों की समस्याएं, दिए निर्देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *