लालकुआं न्यूज : रसोई गैस दामों के बढ़ोतरी के खिलाफ कांग्रेस ने बिंदुखत्ता में फूंका केंद्र सरकार का पुतला

लालकुआं। रसोई गैस की कीमतों में वृद्धि को लेकर पूरे देश में हंगामा मचा हुआ है इसी को लेकर आज कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष प्रमोद कालौनी…

लालकुआं। रसोई गैस की कीमतों में वृद्धि को लेकर पूरे देश में हंगामा मचा हुआ है इसी को लेकर आज कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष प्रमोद कालौनी के नेतृत्व में बिन्दुखत्ता स्थित शहीद स्मारक के पास केंद्र सरकार का पुतला दहन किया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
इस मौके पर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष प्रमोद कालौनी ने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार लगातार गैस की दाम बढ़ाए जा रही है। गैस का दाम बढ़ने से महिलाएं काफी चिंतित है। अगर आम आदमी का किचन सुरक्षित नहीं रहेगा तो ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकने की जरूरत है। वही पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल ने केन्द्र सरकार आरोप लगाते हुए कहा कि रसोई गैस की कीमतों में एक माह में बढ़ोतरी आम गृहणी के बजट पर डाका है।
उन्होंने कहा कि जब से मोदी सरकार आई है। कमरतोड़ महंगाई है गैस के मूल्य एक महीने में 100 रुपये बढ़ गए। ऐसा लगता है सरकार गैस टंकी में आग लगा रही है, पेट्रोल डीजल के मूल्य कच्चे तेल के मूल्य की तुलना में आसमान छू रहे हैं। 18 रुपये लीटर में तैयार होने वाला पेट्रोल डीजल 83 रुपये लीटर बिक रहा है। मोदी सरकार टैक्स के नाम पर हर आदमी को लूट रही है।

हे भगवान : पिता जेल में और मां छोड़ गई दस साल के मासूम को, ऐसे सड़कों पर काट रहा था कुत्ते डैनी के साथ दिन

उन्होंने कहा कि जनता का मन अब कांग्रेस की ओर है तथा आगामी चुनावों में कांग्रेस पूर्ण बहुमत से सत्ता में वापसी करेगी और आम आदमी को महंगाई से निजात दिलाएगी। वही पुतला फूंकने वालों में मुख्य रूप से पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष प्रमोद कॉलोनी, वरिष्ठ नेता हरेंद्र सिंह बोरा, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रामबाबू मिश्रा, कांग्रेस नगर अध्यक्ष गुरदीप सिंह, जिला महांमत्री भुवन पाडे,एन के कपिल,भगवान धामी, शेखर जोशी, प्रदीप सिंह, गिरधर बम,युवा नेता कमल दानू ,रविशंकर तिवारी, राजा धामी, पुष्कर दानू, महिला नेत्री बिना जोशी, सूरज राय, इमरान खान, ललित मेहता ,सहित दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *