Breaking NewsNational

चार राज्यों में भाजपा की भारी जीत के बाद गृह-राज्य गुजरात में मोदी का भव्य रोड शो

अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल में विधानसभा चुनावों में सत्तारूढ़ भाजपा की बड़ी जीत के बाद आज अपने गृह राज्य गुजरात में एक भव्य रोड शो में भाग लिया। पांच में से चार राज्यों में हुए चुनावों में भाजपा की पूर्ण बहुमत वाली जीत के बाद मोदी आज पूर्वाह्न लगभग साढ़े दस बजे दो दिवसीय गुजरात दौरे पर पहुंचे।

यहां सरदार वल्लभ भाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद मोदी वहीं से क़रीब ग्यारह बजे से भाजपा के प्रदेश मुख्यालय राजधानी गांधीनगर के निकट कोबा स्थित श्रीकमलम तक अपना रोड शो शुरू कर दिया। क़रीब दस किमी लम्बे पौने दो घंटे के इस रोड शो के दौरान फूलों से सजी खुली जीप में सवार मोदी के साथ मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सी आर पाटिल भी मौजूद थे।

तीनो ने भाजपा के चिन्ह कमल वाली भगवा टोपियां पहन रखी थी। धूप का काला चश्मा पहने मोदी ने पूरे रास्ते सड़क किनारे खड़े हज़ारों लोगों का हाथ हिला कर और दो हाथों से विजय चिन्ह (विक्टरी साइन) बनते हुए अभिवादन किया। रास्ते में क़रीब 50 छोटे बड़े मंच भी बने थे जिन पर मौजूद कलाकार भारतीय संस्कृति की झलक देने वाले प्रदर्शनों की प्रस्तुति कर रहे थे।

उत्तराखंड में पहली बार निर्दलीय चुनाव जीतकर पत्रकार बना विधायक, जानें पत्रकार उमेश कुमार के बारे में

मोदी का क़ाफ़िला जब हवाई अड्डे से सरदारनगर, हंसोल और भाट होते हुए कोबा की ओर जा रहा था तो रास्ते में लोगों ने तिरंगे के साथ भारत माता की जय, वन्दे मातरम और नरेन्द्रभाई तुम आगे बढ़ो, हम तुम्हारे साथ हैं जैसे नारे भी लगाए। क़रीब पौने दो घंटे के रोड शो के बाद जब क़ाफ़िला भाजपा के प्रदेश मुख्यालय पहुंचा तो वहां वेद मंत्रों के उच्चारण के साथ उनका स्वागत किया गया। वह मौजूद पार्टी नेताओं ने उन पर फूल बरसाए।

ज्ञातव्य है कि इसी साल के अंत में गुजरात में भी विधानसभा के चुनाव होने हैं जहां भाजपा ढाई दशक से भी अधिक समय से लगातार सत्तारूढ़ है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि हालिया चुनावी जीत से राज्य में पार्टी के फिर से सत्ता में आना लगभग तय हो गया है। इस रोड शो के ज़रिए मोदी ने पार्टी में और उत्साह का संचार किया है।

सूत्रों के अनुसार मोदी पार्टी मुख्यालय में प्रदेश के शीर्ष नेताओं के साथ बैठक और दोपहर का भोजन करने के बाद राजभवन जायेंगे और बाद में शाम को अहमदाबाद के जीएमडीसी मैदान में गुजरात पंचायत महासम्मेलन में शिरकत करेंगे। इसमें स्थानीय स्वराज की संस्थाओं के हज़ारों प्रतिनिधि भाग लेंगे।

लालकुआं : मोहन बिष्ट बने नवनिर्वाचित विधायक, एक क्लिक में पढ़े चुनाव नतीजों की दिनभर की अपडेट

रोड शो के दौरान हाल में युद्धग्रस्त युक्रेन से वापस लौटे छात्र-छात्राओं ने भी प्रधानमंत्री का अभिवादन किया। ज्ञातव्य है कि प्रधानमंत्री के गुजरात दौरे के मद्देनज़र आज राज्य विधानसभा के बजट सत्र में एक दिन का विशेष अवकाश रखा गया है।

अपने दौरे के दूसरे दिन यानी कल मोदी रक्षाशक्ति विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी उपस्थित होंगे। कल शाम वह अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम में खेल महाकुंभ की शुरुआत करेंगे। इस मौक़े पर खेल नीति की भी घोषणा की जाएगी।

उत्तराखंड की सभी 70 सीटों पर आए नतीजे, भाजपा को 47 तो कांग्रेस को 19 सीटें मिली – दो निर्दलीयों ने मारी बाजी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
error: Content is protected !!
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती
News Hub