ALMORA NEWS: समस्त फ्रंटलाइन वर्कर्स का बीमा कराने और परिवार समेत उनका प्राथमिकता से वैक्सीनेशन कराने की मांग, सीएम को भेजा ज्ञापन
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
एनआरएचएम उत्तराखंड के पूर्व उपाध्यक्ष बिट्टू कर्नाटक ने जिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। जिसमें कोरोनाकाल में फ्रंटलाइन वर्कर्स के रूप में काम कर रहे लोगों का बीमा कराने और उनका व उनके पारिवारिक सदस्यों का तत्काल प्राथमिकताा से टीकाकरण किया जाए।
ज्ञापन में पर्यावरण मित्रों, हैल्थ वर्कर्स एवं समस्त फ्रंटलाइन वर्कर्स का पचास लाख रुपये का बीमा कराने, विद्युत विभाग, जल संस्थान, पेयजल निगम, डेयरी विभाग, गैस एजेंसी एवं कोरोना कार्य में लगे हुये अन्य कर्मचारियों व पत्रकारों को को फ्रंटलाइन वर्कर्स घोषित कर इन सभी का बीमा कराने, सभी वर्कर्स का प्राथमिकता आधार पर परिवार सहित टीकाकरण किए जाने, फंटलाइन वर्कर्स को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए पर्याप्त संसाधन मास्क, ग्लब्स, पीपीई किट, बॉडी बैग्स, सैनिटाइजर आदि उपलब्ध कराने, रात्रि ड्यूटी में करने वाले वर्कर्स की भोजन व्यवस्था की करने, कोरोना कार्य में लगे समस्त आउट सोर्सिंग व संविदा कर्मचारियों को सम्मानजनक मानदेय/वेतन देने तथा इनके द्वारा जोखिम भरे कार्य को देखते हुए नियमित नियुक्ति देने की मांगें शामिल हैं। उन्होंने तत्काल इन मांगों की पूर्ति करने वाले आदेश जारी करने की पुरजोर मांग की है।
ब्रेकिंग न्यूज़ : श्रीनगर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर
तूफ़ान ‘ताउ ते’ अपडेट : आज रात गुजरात तट से टकराने की आशंका, एनडीआरएफ व एसडीआरएफ टीमें तैनात