Almora News : राजस्व निरीक्षक और उप निरीक्षक सीख रहे भूलेख नियम और सर्वे बारीकियां, विपरीत परिस्थितियों में भी जारी है प्रशिक्षण

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा अल्मोड़ा के पातालदेवी स्थित राजस्व पुलिस एवं भूलेख प्रशिक्षण संस्थान में राजस्‍व निरीक्षकों एवं राजस्व उप निरीक्षकों का कोविड काल में सरकार…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

अल्मोड़ा के पातालदेवी स्थित राजस्व पुलिस एवं भूलेख प्रशिक्षण संस्थान में राजस्‍व निरीक्षकों एवं राजस्व उप निरीक्षकों का कोविड काल में सरकार की गाइडलाईन के अनुसार मॉस्क, फेसशील्ड और उचित सामाजिक दूरी के तहत राजस्व पुलिस, भूलेख नियम और सर्वे का प्रशिक्षण संस्थान के वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी एवं कार्यकारी निदेशक श्रीष कुमार के निगरानी में गम्भीरता से प्रशिक्षण जारी है।

संस्थान के कार्यकारी निदेशक श्रीष कुमार ने बताया कि संस्थान में 40 प्रशिक्षाणार्थी पटवारी का प्रशिक्षण ले रहें हैं, जिनका एक वर्ष का प्रशिक्षण है। छः माह का प्रशिक्षण पूरा हो चुका है। वहीं प्रदेश के विभिन्न जनपदों से 25 कानूनगो के प्रशिक्षाणार्थी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। जिनका तीन माह का प्रशिक्षण है। दो माह पूर्ण हो चुके हैं।

तूफ़ान ‘ताउ ते’ अपडेट : आज रात गुजरात तट से टकराने की आशंका, एनडीआरएफ व एसडीआरएफ टीमें तैनात

विपरीत परिस्थिति में भी संस्थान के निदेशक श्रीष कुमार पूरे मनोयोग से पटवारी और कानूनगों को प्रशिक्षण दे रहे हैं। जबकि पूरे प्रदेश में लाकडाउन के कारण सरकारी कार्यालय एवं अन्य प्रशिक्षण संस्थान बन्द पड़े हैं। वहीं, कार्यकारी निदेशक श्रीष कुमार कहते हैं कि प्रदेश में राजस्व विभाग में पहले से ही अनेक पद रिक्त हैं। जिस कारण आम जनता को पटवारियों एवं कानूनगो के अतिरिक्त प्रभार से सही समय पर जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता है। इसलिए वो स्वयं कोविड गाईड लाईन का प्रशिक्षाणार्थीओं का अक्षरशः पालन करा रहे हैं।

संस्थान में साफ सफाई, सॆन्टाइजर का प्रतिदिन कड़ाई से पालन हो रहा है। संस्थान में प्रशिक्षाणार्थियों के लिए साफ सुथरा भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। वहीं मनोरंजन एवं खेलकूद और योग के द्वारा प्रशिक्षणार्थिओं को स्वस्थ एवं मानसिक स्तर से मजबूत करने का प्रयास किया जा रहा है।

ALMORA NEWS: अपहृता और आरोपी को फरीदाबाद से ले आई पुलिस, राजस्व क्षेत्र का यह मामला पुलिस को हुआ था सुपुर्द

Almora News : मंदी की मार झेल रहे है व्यापारियों के लिए तत्काल जारी करें आर्थिक पैकेज, देवभूमि व्यापार मंडल ने करी मांग

Big News : उत्तराखंड में रूप बदल रहा कोरोना, दर्जन भर से ज्यादा Variant ढ़ा रहे कहर, पढ़िये पूरी ख़बर….

ब्रेकिंग न्यूज़ : श्रीनगर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *