SOMESHWER NEWS: सोमेश्वर थाना पुलिस ने दो किए गिरफ्तार और 85 चालान कर वसूला 9,850 रुपये जुर्माना, नियम तोड़ने पर हुई कार्रवाई

सीएनई रिपोर्टर, सोमेश्वरनियमों का पालन के कराने के लिए सोमेश्वर थाना पुलिस चौकस है। हर रोज चेकिंग व गश्त की जा रही है। इसी दौरान…

सीएनई रिपोर्टर, सोमेश्वर
नियमों का पालन के कराने के लिए सोमेश्वर थाना पुलिस चौकस है। हर रोज चेकिंग व गश्त की जा रही है। इसी दौरान इस बीच थाना सोमेश्वर पुलिस ने नियम/कानून का उल्लंघन करने पर दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया जबकि कुल 85 व्यक्तियों का विभिन्न अधिनियम के तहत चालान करते कुल 9,850 रूपये का जुर्माना वसूला।

महामारी संक्रमण के दौरान सोमेश्वर थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम सुनाड़ी में शराब पीकर उत्पात मचा रहे दो लोगों को धारा—81 पुलिस अधिनियम के तहत पुलिस ने गिरफ्तार कर​ लिया। पुलिस ने दीवान राम पुत्र वीर राम निवासी सुनाड़ी तथा शंकर राम पुत्र प्रताप राम निवासी पोखरी को गिरफ्तार करने के बाद डाक्टरी मुआयना कराया। बाद में दोनों व्यक्तियों ने पुलिस अभिरक्षा में अपना जुर्म इकबाल करते हुए 500—500 रुपये का जुर्माना जमा किया। इस पर पुलिस ने कड़ी हिदायत के बाद दोनों को रिहा कर दिया।

उत्तराखंड : 25 मई तक बढ़ाया जा सकता है covid curfew, फिलहाल जारी नही हुआ है कोई लिखित आदेश, आज देर शाम तक लिया जायेगा निर्णय

कोविड-19 महामारी के दृष्टीगत चेकिंग के दौरान अल्मोड़ा रोड पर ग्राम मनान में शराब पीकर न्यूसेंस फैलाते पकड़ गए मोहित जोशी पुत्र ख्याली राम जोशी, निवासी ग्राम मनान के खिलाफधारा 81 पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए 250 रुपये संयोजन शुल्क जमा करवाया।
इसके अलावा सोमेश्वर थाना पुलिस ने कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने पर 81 व्यक्तियों के विरुद्ध राज्य महामारी कोविड-19 नियमावली के तहत कार्यवाही की। उनसे कुल 8,100 रुपये का जुर्माना वसूला। वहीं मोटर वाहन अधिनियम के तहत चेकिंग के दौरान एक वाहन चालक का चालान 500 रुपया संयोजन शुल्क वसूला गया है।

Big News : उत्तराखंड में रूप बदल रहा कोरोना, दर्जन भर से ज्यादा Variant ढ़ा रहे कहर, पढ़िये पूरी ख़बर….

माइक्रो कंटेनमेंट जोन में दी हिदायत
थानाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बिष्ट के निर्देशन में उप निरीक्षक गोविन्द सिंह मेहता द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत माईक्रो केन्टेंमेन्ट जोन ग्राम ​उडियारी का भ्रमण किया तथा माइक से एनाउंसमेंट करके लोगों से कोविड नियमों के पालन करने की अपील की। साथ ही हिदायत भी दी गयी कि कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध महामारी एक्ट के तहत कठोर कार्यवाही की जायेगी।

ब्रेकिंग न्यूज़ : श्रीनगर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर

तूफ़ान ‘ताउ ते’ अपडेट : आज रात गुजरात तट से टकराने की आशंका, एनडीआरएफ व एसडीआरएफ टीमें तैनात

ALMORA NEWS: अपहृता और आरोपी को फरीदाबाद से ले आई पुलिस, राजस्व क्षेत्र का यह मामला पुलिस को हुआ था सुपुर्द

Almora News : राजस्व निरीक्षक और उप निरीक्षक सीख रहे भूलेख नियम और सर्वे बारीकियां, विपरीत परिस्थितियों में भी जारी है प्रशिक्षण

Almora News : मंदी की मार झेल रहे है व्यापारियों के लिए तत्काल जारी करें आर्थिक पैकेज, देवभूमि व्यापार मंडल ने करी मांग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *