उत्तराखंड कोरोना अपडेट : राज्य में 1233 नए मामले, तीन की मौत, 47 कंटेन्मेंट जोन

देहरादून। राज्य में कोरोना के 1233 नए मरीज सामने आए है इसके साथ ही अब एक्टिव केसों की संख्या 6241 पहुंच गई है। आज प्रदेश के अलग-अलग अस्पतालों में 3 मरीजों की मौत हुई है, तो वहीं 317 मरीज स्वास्थ्य लाभ के बाद अपने घरों को रवाना हुए है।
आज देहरादून 589, हरिद्वार 254, नैनीताल 129, यूएसनगर 90, टिहरी 58, पौड़ी 50, चमोली और रूद्रप्रयाग में 16-16, अल्मोड़ा 14, पिथौरागढ़ 6, बागेश्वर व चंपावत में 4-4 व उत्तरकाशी में तीन नए मरीज सामने आए है।
बागेश्वर में फर्जी डिग्री के सहारे नौकरी कर रहा प्रधानाध्यापक बर्खास्त
अब तक प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 107479 पहुंच गई है। जिसमें से 97644 ठीक हुए है और 1752 मरीजों की मौत हुई है। राज्य में देहरादून में 27, हरिद्वार में 6, नैनीताल में 13 व टिहरी में 1 कंटेन्मेंट बनाए गए हैं।
सावधान ! अब अपनी पहचान छुपाये घूम रहा कोरोना, जानिये क्या है नया स्ट्रेन ?
उत्तराखंड : देहरादून में लगा नाइट कर्फ्यू, गैरसैंण कमिश्नरी स्थगित, 1 से 12 तक स्कूल बंद
Almora News : गुलदार पकड़ने को तल्ला थपलिया में लगा पिंजड़ा, कई दिनों से हो रही आवाजाही