सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
विकास भवन में आयोजित साक्षात्कार कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी डीडी पंत ने जिला स्तरीय टास्क फोर्स को दिशा-निर्देश दिए। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत जिले के 43 युवाओं ने आनलाइन आवेदन किया था। जिसमें 19 लोग अनुपस्थित थे और 24 ने साक्षात्कार की बाधा पार की। बकरी पालन, मत्स्य पालन, पोल्ट्री फार्म, रेस्टोरेंट, डेयरी, रेडीमेंड गारमेंट्स, जनरल स्टोर, फोटोग्राफी आदि के लिए एक करोड़ तीन लाख 91 हजार रुपये का ऋण स्वीकृत किया गया। सीडीओ ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण प्रवासी घर लौटे हैं। बेरोजगार और प्रवासियों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए बैंकों से ऋण मुहैया कराया जा रहा है। जिससे उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। इसके अलावा अन्य युवाओं को भी उनसे रोजगार मिल सकेगा। इस दौरान महाप्रबंधक जीपी दुर्गापाल, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. उदय शंकर, मुख्य प्रबंधन उत्तराखंड ग्रामीण बैंक धनी लाल, लीड बैंक गिरीश रावत, सहायक विकास अधिकारी उद्योग पंकज तिवारी, सेवायोजन उमेश सागर आदि मौजूद थे।
Bageshwar News: 24 युवाओं को स्वरोजगार के लिए 1 करोड़ का ऋण स्वीकृत
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर विकास भवन में आयोजित साक्षात्कार कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी डीडी पंत ने जिला स्तरीय टास्क फोर्स को दिशा-निर्देश दिए। मुख्यमंत्री स्वरोजगार…