सिरसा : तेंदुए ने दिन दहाड़े बकरी को बनाया निवाला, दहशत
एक कुत्ते की भी ले ली जान
सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी/गरमपानी। इलाके में मवेशीखोर तेंदुए का जबरदस्त आतंक मचा हुआ है। इसने दिन दहाड़े आज सिरसा में एक बकरी और कुत्ते को अपना निवाला बना लिया। जिसके बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सिरसा में मदन राम पुत्र गुलाब राम की एक गर्भवती बकरी पर हमला बोल दिया। वहां मौजूद बच्चों के सामने से गुलदार बेखौफ होकर इस बकरी को उठा ले गया। इसी दौरान वहां आए एक कुत्ते पर भी उसने हमला बोल उसकी जान ले ली।
लंबे समय से है गुलदार की दहशत
बता दें कि सिरसा में आए दिन तेंदुओं की आवाजाही से लोग बहुत दहशत में हैं। आए दिन पालतू मवेशी इसका शिकार बन रहे हैं। तेंदुए के भय से लोगों का अकेले कहीं जाना तक मुश्किल हो गया है।
इधर ग्रामीणों के अनुसार पशु पालक मदन राम बहुत गरीब व्यक्ति है। बकरी के मारे जाने से उसे भारी आर्थिक क्षति पहुंची है। काफी खोजबीन के बाद भी उसे बकरी नहीं मिल पाई।
रोड रेज : बीच सड़क पर दो वाहन चालकों में हाथापाई, जमकर चले लात-घूंसे