हल्द्वानी : स्कूटी और बाइक की भिड़ंत में महिला की मौत

हल्द्वानी | ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में सोमवार रात एक सड़क हादसे में स्कूटी सवार महिला की मौत हो गई। हादसा स्कूटी और बाइक की टक्कर के कारण हुआ। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
पुलिस के मुताबिक महावीरपुरम बहेड़ी निवासी 43 वर्षीय सपना पुत्री पप्पू रस्तोगी कोतवाली क्षेत्र में किराए के मकान में रहती थी। बताया जा रहा है कि सपना के पति का कुछ समय पहले बीमारी के कारण निधन हो गया था। सोमवार रात को सपना किसी कार्य से अपनी स्कूटी से ट्रांसपोर्ट नगर की ओर गई थी। जहां पर उनकी स्कूटी एक युवक की बाइक से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि महिला 20 मीटर तक घसीटती हुई गई।
आसपास के लोगों ने उसे एंबुलेंस की मदद से गंभीर हालत में डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया। कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि महिला के परिवार के संबंध में जानकारी ली जा रही है। तहरीर मिलेगी तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।