लालकुआं अपडेट : घटनास्थल पर पहुंची एसएसपी, अधिकारियों को दिए निर्देश, अज्ञात के खिलाफ 302 का मुकदमा दर्ज

सीएनई रिपोर्टर, मुकेश कुमार लालकुआं। लालकुआं रेलवे स्टेशन चौराहे स्थित नरूला होटल में आज सुबह मिली महिला की लाश की सूचना के बाद पहुंची वरिष्ठ…


सीएनई रिपोर्टर, मुकेश कुमार

लालकुआं। लालकुआं रेलवे स्टेशन चौराहे स्थित नरूला होटल में आज सुबह मिली महिला की लाश की सूचना के बाद पहुंची वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शिनी ने घटना स्थल का निरीक्षण कर पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की तथा उन्होंने पुलिस अधिकारी को मामले का जल्द ही खुलासा करने की दिशा निर्देश दिए।


इस दौरान उन्होंने मीडिया को बताया कि मृतक महिला के पति ओमप्रकाश द्वारा दी गई तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है तथा जो भी तथ्य सामने आएंगे उस पर कार्रवाई की जाएगी।

हल्द्वानी ब्रेकिंग : (होटल हत्याकांड का खुलासा) : अल्मोड़ा का मित्र ही निकला महिला का हत्यारा, क्या थी हत्या की वजह

बताते चलें कि लालकुआं नगर के रेलवे स्टेशन चौराहे पर स्थित नरूला होटल में मिली लाश से क्षेत्र में सनसनी फैल गई, होटल कर्मियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी फोरेंसिक टीम को दी मौके पहुंची टीम ने महिला के पास से एक मोबाइल बरामद किया है साथ ही उसका पंचनामा भर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत रेलवे स्टेशन चौराहे पर स्थित नरूला होटल में आज सुबह लगभग 7 बजे 40 वर्षीय महिला की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। होटल कर्मियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी साथ ही इसकी जानकारी फॉरेंसिंग टीम को दी गई वही मृतक महिला का नाम हेमा बताया जा रहा है।

महिला लालकुआं के वीआईपी गेट निकट 2 किलोमीटर की निवासी बताई जा रही है। मृतक महिला के 2 बच्चे भी हैं इधर पुलिस के अनुसार महिला अल्मोड़ा निवासी अपने साथी के साथ होटल में ठहरी हुई थी जिसे पुलिस ने अपनी हिरासत में पूछताछ के लिए ले लिया है।

इधर मौकै पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मामले की जांच को लेकर पुलिस होटल के सीसीटीवी कैमरे एवं होटल कर्मियों से पूछताछ कर रही है।

हल्द्वानी ब्रेकिंग : एनएच पर मिला युवक का कुचला हुआ शव, जांच में जुटी ​पुलिस

पुलिस ने मृतक महिला के पास से एक मोबाइल भी बरामद किया है फिलहाल लाश मिलने से क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा बनी हुई है।

इधर पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रमोद शाह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक महिला होटल नरूला में मृत मिली है जिसको लेकर पुलिस टीम मौकै पर पहुंची है उन्होंने कहा कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है जो भी तथ्य सामने आएंगे उस पर कार्रवाई की जाएगी।

मृतक महिला की मां

इधर मृतक की मां ने बताया कि उसकी पुत्री 2 दिन पहले उसके घर आयी थी आज उसकी लाश होटल में मिली है उन्होंने मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है।

इसी बीच होटल में एक ओमप्रकाश नाम का व्यक्ति पहुंचता जो खुद को महिला का पति बता रहा है। साथ ही एक 60 वर्षीय महिला भी होटल में पहुंची जो खुद को मृत महिला की मां बता रही है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। हालांकि पुलिस महिला की मौत की हर एंगल से जांच कर रही है।

हल्द्वानी ब्रेकिंग : एनएच पर मिला युवक का कुचला हुआ शव, जांच में जुटी ​पुलिस

बड़ी खबर : उत्तर प्रदेश सरकार ने की कांवड़ यात्रा रद्द

यात्रियों को सुविधा : टनकपुर से चलेंगी दो स्पेशल ट्रेनें, जानें समय और तारीख

1 अक्टूबर से शुरू होगा UGC का नया सत्र, दिशा-निर्देश जारी


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *