यात्रियों को सुविधा : टनकपुर से चलेंगी दो स्पेशल ट्रेनें, जानें समय और तारीख

बरेली। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने 05074/05073 टनकपुर-सिंगरौली-टनकपुर विशेष गाड़ी एंव 05076/05075 टनकपुर-शक्तिनगर विशेष गाड़ी का पुनः संचालन करने जा रहा है।…

बरेली। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने 05074/05073 टनकपुर-सिंगरौली-टनकपुर विशेष गाड़ी एंव 05076/05075 टनकपुर-शक्तिनगर विशेष गाड़ी का पुनः संचालन करने जा रहा है। इन गाड़ियों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।

26 जुलाई से अगले आदेश तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को 05074 टनकपुर-सिंगरौली त्रैसाप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचालन किया जायेगा। ट्रेन टनकपुर से 8.25 बजे प्रस्थान कर खटीमा से 08.50 बजे, पीलीभीत से 09.48 बजे, इज्जतनगर से 10.43 बजे, बरेली सिटी से 11.10 बजे, बरेली से 11.25 बजे, हरदोई से 13.48 बजे, लखनऊ से 16.05 बजे, प्रयागराज से 22.20 बजे, मिर्जापुर से 01.05 बजे, सोनभद्र से 04.10 बजे, छूटकर सिंगरौली 07.55 बजे पहुंचेगी। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈

वापसी यात्रा में 05073 सिगरौली-टनकपुर त्रैसाप्ताहिक विशेष गाड़ी 27 जुलाई से अगले आदेश तक प्रत्येक मंगलवार, बृहस्पतिवार एवं शनिवार को सिंगरौली से 16.15 बजे प्रस्थान कर प्रयागराज से 02.50 बजे, रायबरेली से 05.30 बजे, लखनऊ से 08.10 बजे, बरेली सिटी से 12.40 बजे, पीलीभीत से 13.55 बजे, तथा खटीमा से 14.42 बजे छूटकर टनकपुर 15.25 बजे पहुंचेगी।

05076 टनकपुर-शक्तिनगर विशेष गाड़ी (सप्ताह में चार दिन) 27 जुलाई से अगले आदेश तक प्रत्येक मंगलवार, बृहस्पतिवार, शनिवार एवं रविवार को टनकपुर से 08.25 बजे प्रस्थान कर लखनऊ से 16.05 बजे, प्रयागराज से 22.20 बजे, शक्तिनगर 08.20 बजे पहुंचेगी।

वापसी यात्रा में 05075 शक्तिनगर-टनकपुर विशेष गाड़ी (सप्ताह में चार दिन) 28 जुलाई से अगले आदेश तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को शक्तिनगर से 15.45 बजे प्रस्थान कर प्रयागराज से 02.50 बजे, लखनऊ से 08.10 बजे, खटीमा से 14.42 बजे छूटकर टनकपुर 15.25 बजे पहुंचेगी।

दोनों ही गाड़ियों में एसएलआरडी के 2 कोच, साधारण द्वितीय श्रेणी के 6, शयनयान श्रेणी के 6, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का 1 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 1 सहित कुल 16 कोच लगाये जायेंगे।

कोरोना अपडेट : आज मिले 32 नए केस, राज्य में एक्टिव केसों की संख्या 656

1 अक्टूबर से शुरू होगा UGC का नया सत्र, दिशा-निर्देश जारी

केजरीवाल ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, कहा सुंदरलाल बहुगुणा को मिले भारत रत्न

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *