शानदार : उत्तराखंड के शटलरों ने लगातार तीसरी बार लहराया परचम

📌 ईस्ट ज़ोन इंटर स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप 2023 ✒️ पुरुष व जूनियर बालिकाओं की टीम को स्वर्ण, महिला टीम को रजत पदक CNE NEWS DESK.…

उत्तराखंड के शटलरों ने लगातार तीसरी बार लहराया परचम
📌 ईस्ट ज़ोन इंटर स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप 2023
✒️ पुरुष व जूनियर बालिकाओं की टीम को स्वर्ण, महिला टीम को रजत पदक

CNE NEWS DESK. कलकत्ता (वेस्ट बंगाल) में दिनांक 11 से 14 अगस्त तक आयोजित ईस्ट ज़ोन इंटर स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप में उत्तराखंड की पुरुष व जूनियर बालिकाओं की टीम ने लगातार तीसरी बार चैंपियनशिप जीतकर इतिहास रच दिया। महिला सीनियर टीम को भी रजत पदक प्राप्त हुआ है। उत्तराखंड के शटलरों की इस सफलता पर खेल प्रेमियों में हर्ष की लहर है।

फाइनल में उत्तराखंड की पुरुष टीम ने उत्तर प्रदेश की टीम को 3-0 से हराकर स्वर्ण पदक जीतकर टीम ख़िताब एक बार फिर उत्तराखंड के नाम कर दिया। फाइनल में ध्रुव नेगी ने पुरुष एकल में उत्तर प्रदेश के चिराग़ सेठ को 21-7, 21-17 से हराया। दूसरे एकल में ध्रुव रावत ने राजन यादव को 23-21, 21-17 से हराया। तीसरे मुक़ाबले पुरुष युगल में भी ध्रुव रावत व शशांक छेत्री की जोड़ी ने आयुष अग्रवाल व दक्ष गौतम की जोड़ी को सीधे सीटों में 21-16,24-22 से हराया।

सेमी फाइनल में उत्तराखंड की सीनियर पुरुष टीम ने वेस्ट बंगाल को 3-0 से हराया था। जूनियर बालिकाओं की टीम ने फाइनल में वेस्ट बंगाल की टीम को 2-0 से हराकर स्वर्ण पदक जीतकर टीम ख़िताब जीत लिया। फाइनल में उत्तराखंड की अनुष्का जुयाल ने बंगाल की खिलाड़ी कनिष्का बृजनिया को एकल में सीधे सेटों में आसानी से 21-17, 21-16 से हरा दिया। युगल वर्ग में उत्तराखंड की गायत्री रावत व मनसा रावत की बहनों की जोड़ी ने बंगाल की जोड़ी मुस्कान व सुकन्या चौधरी को भी सीधे सेटों में 21-13, 21-11 से आसानी से हराकर ख़िताब 2-0 से उत्तराखंड के नाम कर दिया।

सेमी फाइनल में उत्तराखंड की टीम ने उत्तर प्रदेश की टीम को हराया। उत्तराखंड की सीनियर महिला टीम ने रजत पदक जीता। फाइनल में उत्तराखंड की महिला टीम को बंगाल की टीम से 1-3 से हार का सामना करना पड़ा। टीम के साथ कोच लोकेश नेगी व मैनेजर विमला रजवार हैं।

यह हैं उत्तराखंड की विभिन्न टीमों में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ी –

पुरुष टीम-

1-ध्रुव नेगी
2-ध्रुव रावत
3-अंश नेगी
4- सूर्याक्ष रावत
5-सशांक छेत्री
6- सोहेल अहमद
7-बोधित जोशी
8-हिमांशु तिवारी
9-अमन नेगी
10-यासीन

महिला टीम-

1-उन्नति बिष्ट
2-स्नेहा रजवार
3-मनसा रावत
4- सीधी रावत
5- हिमांशी रावत
6- दिव्यांशी शर्मा
7- रागेश्री गर्ग
8- गायत्री रावत
9-नितिशा नेगी
10- अनिका जोशी

जूनियर बालक टीम

1-ध्रुव नेगी
2-सूर्यक्ष रावत
3-अभिनव कंडारी
4- गर्व सहनी
5-आदित्य कंवल
6-सिद्धार्थ रावत
7-शौर्य अग्रवाल
जूनियर गर्ल्स टीम
1-गायत्री रावत
2- मनसा रावत
3-अनुष्का जुयाल
4-कनक कालाकोटि
5- लवानिया कार्की
6- दक्षिता जोशी
7-कनिष्क कांडपाल

📎 प्रशिक्षक लोकेश नेगी तथा प्रबंधक के रूप में विमला रजवार ने हिस्सा लिया

टीम की ऐतिहासिक सफलता पर उत्तराखंड बैडमिंटन व खेल प्रेमियों में ख़ुशी की लहर है। टीम की ऐतिहासिक सफलता पर उत्तरांचल राज्य बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष डॉ अलकनंदा अशोक समेत समस्त उत्तराखंड बैडमिंटन परिवार समेत सभी खिलाड़ियों व खेल प्रेमियों ने उत्तराखंड बैडमिंटन टीम व कोच लोकेश नेगी व मैनेजर विमला रजवार को बधाई प्रेषित की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *