Big Breaking : ​फिर चर्चा में नशा मुक्ति केंद्र, इस बार 12 लड़के खिड़की तोड़ हुए फरार

सीएनई रिपोर्टर देहरादून के नशा मुक्ति केंद्र एक बार फिर चर्चा में आ गये हैं। यहां एक केंद्र पर यौन शोषण का मामला जहां पहले…

सीएनई रिपोर्टर

देहरादून के नशा मुक्ति केंद्र एक बार फिर चर्चा में आ गये हैं। यहां एक केंद्र पर यौन शोषण का मामला जहां पहले प्रकाश में आया था, वहीं अब पुन: 12 लड़के केंद्र से खिड़की तोड़ फरार हो गये हैं। जिनमें से 10 लड़कों को पुलिस ने ढूंढ लिया है और अब संपूर्ण मामले की तहकीकात चल रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना बसंत विहार क्षेत्र के अंतर्गत इंजीनियर एन्क्लेव स्थित जीवन परिवर्तन नशा मुक्ति केंद्र से रविवार को 12 लड़के खिड़की तोड़कर भागे हैं। पुलिस ने इनमें से दस युवकों को ढूंढ लिया है, जो कि अपने ही घर पर मिले।

बड़ी खबर (उत्तराखंड) : कुमाऊं में डेंगू की दस्तक, यहां मिला पहला मामला

लड़कों के फरार होने की सूचना भी केंद्र संचालक ने ही बसंत विहार थाने को दी। युवकों के फरार होने की सूचना पर हड़कंप मच गया और आनन—फानन में सभी थाने—चौकियों में मामले की सूचना दी गई। पुलिस ने पाया कि इन दर्जन भर में से 10 अपने घर पहुंच चुके हैं। वहीं तसल्ली की बात यह है कि अन्य लड़कों से भी परिजनों का संपर्क हो चुका है। इनमें से मात्र एक लड़का नाबालिग है। यहां कुल 16 लड़के नशा छुड़ाने के लिए भर्ती किये गये थे। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈

उत्तराखंड : यहां सड़क पर आ गया पूरा पहाड़, लोगों ने भागकर बचाई जान, देखें विडियो

पुलिस के सामने एक बार फिर बड़ा सवाल यह है कि यदि केंद्र में सब कुछ सुचारू रूप से चल रहा है तो लड़के क्यों भागे ? बता दें कि जीवन परिवर्तन नशा मुक्ति केंद्र में फरार हुए युवकों ने जिस प्रकार खिड़की तोड़ भागने का रास्ता बनाया इसकी प्लानिंग वह कई रोज से कर रहे होंगे। संचालक का कहना है कि इससे पहले भी यहां से खिड़की तोड़ भागने का प्रयास हुआ था, लेकिन इस योजना को समय से विफल कर दिया गया था।

रुद्रपुर : एसएसपी ने किए उप निरीक्षकों के बंपर तबादले, देखें लिस्ट

यह घटना अहम इसलिए है कि इससे पूर्व भी दो अलग—अलग केंद्रों से इसी तरह लड़के—लड़कियां फरार हुए थ। थाना बसंत विहार प्रभारी देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि इन सभी युवकों से अलग—अलग पूछताछ चल रही है। हर कोई सुरक्षित है। ज्ञात रहे कि पूर्व में हुई घटना में क्लेमेंटाउन थाना क्षेत्र स्थित एक नशा मुक्ति केंद्र से 4 लड़कियां फरार हो गई थीं। जिसके बाद यौन उत्पीड़न की घटना का पर्दाफाश हुआ था। इस मामले में आरोपी जेल में बंद हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *