किच्छा। विद्युत चोरी रोकने के उद्देश्य से विद्युत विभाग की टीम ने ग्रामीण क्षेत्रों में औचक छापा मार कार्यवाही करते हुए तमाम विद्युत उपभोक्ताओं को विद्युत चोरी करते रंगे हाथ पकड़ लिया। विद्युत विभाग की टीम ने उपभोक्ताओं द्वारा की जा रही विद्युत चोरी के मामले में वीडियोग्राफी करते हुए आधा दर्जन से अधिक उपभोक्ताओं के खिलाफ विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है।
विद्युत विभाग के अवर अभियंता की तहरीर पर पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है। कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में विद्युत वितरण उपखंड कार्यालय किच्छा के अवर अभियंता भुवन चंद उप्रेती ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में उपभोक्ताओं द्वारा विद्युत चोरी किए जाने की सूचना पर विद्युत विभाग की टीम ने ग्राम लालपुर के प्रतापपुर क्षेत्र में विद्युत चोरी रोकने के लिए अभियान चलाया।
खबरें मोबाइल पर पढ़ने के लिए Click Now
इस दौरान कई उपभोक्ताओं द्वारा विद्युत पोल से घर में जा रही विद्युत तार में कट लगाकर घरेलू उपकरण चलाए जाने का मामला प्रकाश में आया। अवर अभियंता भुवन चंद की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने ग्राम प्रतापपुर, लालपुर, कोतवाली किच्छा निवासीगण संजय कुमार, आर पी मिश्रा, महेंद्र प्रसाद, ओम प्रकाश श्रीवास्तव, रामानंद प्रसाद, अनिल कुशवाहा तथा विनोद प्रताप चंद पुत्र के खिलाफ विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है।
अभियंता उप्रेती ने बताया कि विद्युत चोरी पर अंकुश लगाने के लिए विभाग द्वारा आगे भी अभियान जारी रखा जाएगा। विद्युत उपभोक्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने से उपभोक्ताओं में हड़कंप मच गया है।
ये भी पढ़ें
किच्छा/महाराजपुर : नदी किनारे पुलिस का छापा, 60 लीटर कच्ची शराब बरामद के साथ एक गिरफ्तार
कुमाऊं कमिश्नर अरविंद ह्यान्की और एसटीएच के प्राचार्य डा. भैंसोड़ा भी कोरोना पॉजिटिव
एक क्विंटल गोमांस के साथ चार गिरफ्तार, दो मौके से फरार, बाइक व गोकशी के औजार बरामद