Bageshwar News: नाकुरी पट्टी में ही खुले केंद्रीय विद्यालय, ग्रामीणों ने डीएम के समक्ष रखी दरकार

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरविकासखण्ड कपकोट में प्रस्तावित केंद्रीय विद्यालय को नाकुरी पट्टी में खोलने की मांग को लेकर ग्रामीणों का एक शिष्टमंडल ने जिला अधिकारी से…

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
विकासखण्ड कपकोट में प्रस्तावित केंद्रीय विद्यालय को नाकुरी पट्टी में खोलने की मांग को लेकर ग्रामीणों का एक शिष्टमंडल ने जिला अधिकारी से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के सिमगड़ी, होराली एवं दियाली के मध्य खोलने की मांग की है।

ग्राम प्रधान उत्तम सिंह राठौर के नेतृत्व में जिलाधिकारी से मिले शिष्टमंडल ने कहा कि दुग नाकुरी क्षेत्र स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की भूमि के साथ साथ सैनिक बाहुल्य क्षेत्र भी है। जहां अधिकांश ग्रामीण या तो पूर्व सैनिक है या फिर वर्तमान में सेना में कार्यरत है। जबकि इस क्षेत्र के दर्जनों लोंगों ने स्वतंत्रता आंदोलन में भी बढ़चढ़ कर हिस्सा किया है।

उन्होंने कहा कि विकास खण्ड कपकोट तल्ला, मल्ला एवं विचल्ला दानपुर के साथ नाकुरी पट्टी को मिलाकर बनाया गया है। जिसकी अधिकांश आबादी इसी क्षेत्र में निवास करती है। जबकि जनपद का सर्वाधिक राजस्व इसी क्षेत्र से जनपद को प्राप्त होता है। लेकिन इस क्षेत्र में कोई भी केंद्रीय विद्यालय या केंद्रीय संस्थान नही है।

उन्होंने कहा कि दुग पट्टी में केंद्रीय विद्यालय खुलने के कपकोट के साथ-साथ कांडा, विजयपुर, धरमघर, रीमा बनलेख, सिंमगड़ी जनपद पिथौरागढ़ के पाँखु बेरीनाग के बच्चों को भी लाभ मिलेगा। उन्होंने जनहित में दुग पट्टी में केंद्रीय विद्यालय खोलने हेतु अपने स्तर से कार्यवाही करने की मांग की है।

शिष्टमंडल में ग्राम प्रधान जलमानी उत्तम सिंह, ग्राम प्रधान किड्डई धनुली देवी, प्रधान दारसिंग, मनीषा, चौनाला प्रधान अनीता, ग्राम प्रधान उड़ियार, हंसी खाती, दीपा देवी, जगदीश सिंह बाफिला, बीना, भागीरथी देवी, राजेन्द्र धामी, क्षेत्र पंचायत सदस्य अर्जुन भट्ट, गणेश सिंह राठौर, भूपाल सिंह, मोहन सिंह, राजेन्द्र बोरा, सुंदर मेहरा, सुंदर राठौर आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *