Almora News: दर्जनों युवाओं का सपना सच करने को दी मुफ्त तालीम

—पुलिस में नौकरी का ख्वाब लेकर प्रशिक्षण में हुए शामिल—नेक प्रयास के​ लिए एसएसपी का अदा किया शुक्रियासीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाजहां एक ओर कल से उत्तराखंड…

—पुलिस में नौकरी का ख्वाब लेकर प्रशिक्षण में हुए शामिल
—नेक प्रयास के​ लिए एसएसपी का अदा किया शुक्रिया
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जहां एक ओर कल से उत्तराखंड पुलिस आरक्षी भर्ती शुरू होने वाली है, वहीं दूसरी ओर पुलिस में नौकरी का ख्वाब संजोये युवक—युवतियों को भर्ती के लिए पुलिस महकमे ने मुफ्त में शारीरिक दक्षता का प्रशिक्षण दिया। युवाओं के भविष्य संवारने की यह शानदार पहल एसएसपी प्रदीप कुमार राय के निर्देशन में चली।

मालूम हो कि एसएसपी प्रदीप कुमार राय के निर्देश पर यहां पुलिस लाइन में पुलिस विभाग में नौकरी करने का सपना लेकर चल रहे युवक—युवतियों को कई रोज से शारीरिक दक्षता परीक्षा की तैयारी तैयारी कराई गई। पुलिस विभाग के ट्रेनर ही नि:शुल्क यह ट्रेनिंग देने में जुटे रहे। अभ्यास के तहत प्रतिदिन समय सारणी के अनुसार युवक—युवतियों को जरूरी कसरतें कराई गई हैं और उनका डायट प्लान तैयार कर उसका अनुसरण करने के​ लिए प्रेरित किया गया है। इससे कई युवाओं ने उत्साह जागा है। यह निशुल्क प्रशिक्षण प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन जितेन्द्र पाठक के नेतृत्व में प्रशिक्षक आरक्षी पवन कुमार, मंजू गोस्वामी, ममता खाती द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण लेने वाले युवाओं ने इसके लिए एसएसपी अल्मोड़ा व प्रशिक्षकों का आभार व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *