AccidentAlmoraBageshwarBreaking NewsUttarakhand
Breaking : हल्द्वानी से बागेश्वर जा रही केमू की बस दुर्घटनाग्रस्त, यात्रियों में चीख—पुकार
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
यहां हल्द्वानी से बागेश्वर जा रही केमू की बस बसोली के पास अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गई। इस हादसे में कई लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं। जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए निकटवर्ती अस्पताल ले जाया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार आज शुक्रवार सुबह केमू बस संख्या यूके 04 पीए 0521 हल्द्वानी से बागेश्वर के लिए निकली। इसी बीच अल्मोड़ा—ताकुला—बागेश्वर मार्ग में बस बसौली के पास अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गई। जैसे ही यह हादसा हुआ यात्रियों में चीख पुकार मच गई। इस बीच आस—पास मौजूद लोग मदद को दौड़े। समाचार लिखे जाने तक राजस्व पुलिस मौके पर पहुंच चुकी थी तथा घायलों को अस्पताल ले जाया गया है।
पढ़िये इस ख़बर का अपडेट —