Update : सड़क पर पलट गई 24 यात्रियों से भरी बस, यह थी हादसे की वजह…

सीएनई रिपोर्टर, सोमेश्वर/अल्मोड़ा हल्द्वानी से बागेश्वर से जा रही केमू बस हादसा तेज गति और तकनीकी खराबी का परिणाम था। इस हादसे में बस में…

सीएनई रिपोर्टर, सोमेश्वर/अल्मोड़ा

हल्द्वानी से बागेश्वर से जा रही केमू बस हादसा तेज गति और तकनीकी खराबी का परिणाम था। इस हादसे में बस में सवार कुल 24 यात्रियों की जान देवयोग से बच गई। य​दि बस खाई में जा गिरती तो हादसे का मंजर बहुत भयानक होता।

आपको बता दें कि आज शुक्रवार को दोपहर करीब सवा बारह बजे हल्द्वानी से बागेश्वर जा रही केमू की बस संख्या यूके 04 पीए 0521 बसौली सरस्वती शिशु मंदिर के पास अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गई। जैसे ही यह बस पलटी तो यात्रियों ने भय के मारे चीखना—चिल्लाना शुरू कर दिया। संयोग यह रहा कि बस में सवार यात्रियों को ज्यादा चोटें नही आई। इस हादसे में 07 यात्रियों को मामूली चोट आई हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ताकुला ले जाया गया। चिकित्सकों के अनुसार सभी घायलों की स्थिति खतरे से बाहर है।

बस चालक पूरन राम पुत्र बिशन राम, निवासी ग्राम आगर, पिथौरागढ़ ने कहा कि तकनीकी गड़बड़ी के चलते यह हादसा हुआ है। उनका कहना है कि अचानक बीच सड़क में बस का स्टेयरिंग लॉक हो जाने के कारण वह बस से नियंत्रण खो बैठे और बस सड़क पर ही पलट गई। इधर स्थानीय नागरिकों का कहना है कि बस तेज गति से चल रही थी, इसी दौरान यह हादसा हो गया। अलबत्ता सभी यात्रियों के सुरक्षित होने से प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *