CNE (Creative News Express), Weather Update : –
आई.एम.डी. INDIA METEOROLOGICAL DEPARTMENT ने एक डराने वाली सूचना जारी की है। मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया कि अप्रैल माह में हालांकि देश के विभिन्न भागों में भीषण गर्मी पड़ रही है, लेकिन मई माह में गर्मी का भयानक सितम देखने को मिल सकता है। विभाग के अनुसार अगले माह तापमान 50 डिग्री सेल्सियस तक जाने की उम्मीद है। उत्तराखंड में भी तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पार तक जा सकता है।
बता दें कि जून और जुलाई दो ऐसे माह हैं, जब गर्मी का असर सर्वाधिक रहता है। सर्वाधिक गर्मी पश्चिमी राजस्थान के कुछ इलाकों में देखी जा सकती है, जहां यदि ल टाइम हाई रिकॉर्ड की बात करें तो एक बार तापमान 52.6 डिग्री सेल्सियस तक जा चुका है।
विगत कई रोज से देश के विभिन्न राज्यों में गर्मी का सितम लगातार बढ़ रहा है। उत्तर प्रदेश, दिल्ली, बिहार, हरियाणा, राजस्थान के अलावा उत्तराखंड में भी भीषण गर्मी पड़ने लगी है। इधर मौसम विभाग (IMD) ने एक लेटस्ट अपडेट दी है। मौसम विभाग का अनुमान है कि इस बार अधिकतम तापमान 50 डिग्री सेल्सियस तक हो सकता है।
यह भी बता दें कि मौसम विज्ञान के हिसाब से 50 डिग्री सेल्सियस अत्यधिक गर्म तापमान होता है। भविष्यवाणी के अनुसार मई माह में पश्चिमी राजस्थान के कुछ इलाकों में तापमान के 50 डिग्री सेल्सियस को भी छू लेने की पूरी सम्भावना है। यह अलग बात है कि all time high record
के अनुसार अधिकतम तापमान 52.6 °C तक भी पहुंच चुका है।
हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि बारिश में भी कुछ बढ़ोत्तरी हो सकती है। वर्तमान तिथि तक देश भर की यदि बात करें तो मार्च से अप्रैल अंत तक सामान्य से 32 फीसदी कम बारिश हुई है। जिस कारण मई के महीने में इस बार 109 फीसदी बारिश यानी सामान्य से अधिक होने की संभावना भी है। मौसम विभाग की सूचना बता रही है कि West, Central, Northwest में maximum temperature सामान्य से ऊपर रहेगा। इसके अतिरिक्त न्यूनतम तापमान भी Northwest, Central, East में सामान्य से अधिक रहने वाला है।
अहम बात यह भी है कि गर्मी का सितम झेलने वाले कई राज्यों के लोग उत्तराखंड का रूख गर्मियों में करते हैं, लेकिन वहां भी मैदानी भागों में काफी गर्मी पड़ रही है। उत्तराखंड के मौसम विभाग की मानें तो इस बार 12 साल के बाद गर्मी अपना प्रचंड रूप दिखा रहा है। इस बार 15 मार्च के बाद से ही तापमान बढ़ने लगा था। इसका कारण बारिश कम होना और पहाड़ों में जंगलों में लगने वाली आग है। 15 फरवरी के बाद से नैनीताल जिले के मैदानी इलाकों में बारिश न के बराबर हुई है। पिछले 12 साल में ये साल ऐसा है जब अप्रैल में अधिकतम तापमान 40 डिग्री को छू पाया है। बता दें कि विगत वर्षों में भी मई माह में उत्तराखंड में तापमान 40 के पार जा चुका है।
उत्तराखंड में 41 °C तक जा सकता है तापमान, 02 मई तक गर्मी से मिलेगी राहत
अप्रैल माह में पड़ी भीषण गर्मी के बाद अब उत्तराखंड के 05 जिलों में 02 मई तक बारिश और ओलावृष्टि को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। 03 से 04 दिन तक यहां बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार 01, 02 व 03 मई को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। राज्य के शेष हिस्सों में भी हल्की बारिश की संभावना है। बांरिश और ओलावृष्टि को लेकर दो मई तक राज्य में येलो अलर्ट और 3 मई को कहीं कहीं ओलावृष्टि, आकाशीय बिजली गिरने, तेज हवाएं चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान अनेक स्थानों में अधिकतम तापमान मैदानी क्षेत्रों में 39 से 41 डिग्री सेल्सियस व पर्वतीय क्षेत्रों में 2000 मीटर व इसके आसपास के इलाकों में 27 से 29 डिग्री सेल्सियस तक हो सकता है। इसके बाद तापमान में कमी आने की संभावना है।