रानीपोखरी न्यूज : चील की प्रजाति के घायल ब्लैक सोल्डर्स काइट का रेस्क्यू, चिकित्सालय भेजा
रानीपोखरी। यहां के नागाघेर गांव में वन विभाग ने घायलावस्था में मिली ब्लैक सोल्डर्स काइट नामक चील की रेयर प्रजाति के पक्षी को रेस्क्यू किया है। यह सफेद रंग का बेहद खूबसूरत पक्षी आज सुबह ग्रामीणों को मिला था।

जहां से उड़ा कर यह अवि नेगी के घर के आंगन में जा गिरा। बाद में अवि ने उसे पकड़ कर कमरे में रख लिया और वन विभाग की रेस्क्यू टीम को इसकी जानकारी दी।
ब्रेकिंग न्यूज : हाई स्कूल व इंटर बोर्ड परीक्षाओं के आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, अब इस तारीख तक कर सकेंगे आवेदन
अब से कुछ देर पहले टीम प्रभारी रवि जोशी के नेतृत्व में टीम के सदस्य जितेंद्र बिष्ट, प्रवेश कुमार, डेविड कुमार और अरशद आलम ने नागाघेर पहुंच कर पक्षी को पकड़ा। उसके पंखों से खून टपक रहा था। जोशी ने बताया कि वे पक्षी को पशु चिकित्सालय लेकर जाएंगे जहां उसका उपचार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि चील की यह प्रजाति मैदानी इलाकों में तो खूब पाई जाती है लेकिन देहरादून में यह पक्षी कम ही दिखाई पड़ता है।