नालागढ़ ब्रेकिंग : …तो क्या दिलप्रीत बाबा जेल से चला रहा अपनी गैंग, मांग रहा रंगदारी, पुलिस के पास नहीं है जवाब

नालागढ़। औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ के तहत राजपुरा में एक कबाड़ के गोदाम पर दिन दिहाड़े गोलीकांड से अब तक सनसनी फैली हुई है। घटना करीबन दोपहर 1:45 बजे की है जब कबाड़ गोदाम का मालिक अपने दफ्तर में बैठा था तो उसी समय नालागढ़ की तरफ से एक बाइक पर सवार दो लोग आए और उनके गोदाम के आगे बाइक रोककर बाइक से एक व्यक्ति नीचे उतरा और गोदाम के सामने आकर कबाड़ मालिक के दफ्तर के ऊपर जोरदार फायरिंग शुरू कर दी। आरोपी के पास दो रिवाल्वर थे जिनमें से बारी-बारी गोलीबारी करता गया। उसके बाद जब आसपास के लोगों को घटना के बारे में पता चला तो दोनों आरोपी बदमाश बाइक पर सवार होकर मौके से फरार हो गए। फायरिंग की पूरी घटना दफ्तर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई । गनीमत यह रही दफ्तर के अंदर बैठे मालिक को गोली नहीं लगी गोली उसके कंधे से छूती हुई निकल गई। गोलीकांड में कबाड़ गोदाम मालिक की जान बाल बाल जान बची है। पीड़ित द्वारा पुलिस थाना नालागढ़ को सूचित किया गया पुलिस ने मौके का जायजा लेकर मामला दर्ज करके आगामी जांच शुरू कर दी है।
आपको बता दें कि एएसपी बद्दी नरेंद्र व डीएसपी नालागढ़ मौके पर पहुंचे हैं फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
इस घटना की पूरी सीसीटीवी फुटेज दफ्तर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है कैमरे में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह नालागढ़ की तरफ से एक बाइक पर सवार दो लोग आए और गोदाम के आगे बाइक खड़ी कर दी। इसके बाद एक बाइक पर सवार नीचे उतरकर गोदाम की तरफ आता है और जैसे ही गोदाम के सामने आता है, तो अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर देता है। सीसीटीवी में साफ तौर पर देखा जा सकता है नकाबपोश बदमाश द्वारा गोदाम के ऊपर फायरिंग की जा रही है। आरोपी के पास दो रिवाल्वर थे और बारी-बारी दोनों रिवाल्वरों से वह गोलियां चलाता रहा गनीमत यह रही कि मामले में गोदाम मालिक को कोई गोली नहीं लगी अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता था। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
इस बारे में जब हमने पीड़ित साहिब सिंह व उसके भाई सुखदेव सिंह से बात की तो उन्होंने कहा कि 1 साल पहले भी उन्हें धमकियां आ रही थी और उनसे लगातार फिरौती की मांग की जा रही थी उन्होंने कहा कि पंजाब का मशहूर गैंगस्टर दिलप्रीत बाबा के नाम पर लोगों के उन्हें फोन आ रहे थे और उनसे रंगदारी मांगी जा रही थी। आज तो बदमाशों ने हद ही कर दी और उनके गोदाम पर जानलेवा हमला कर दिया फिलहाल पीड़ितों द्वारा आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई है और उन्हें सुरक्षा उपलब्ध कराने की भी पुलिस प्रशासन से मांग की गई है।
मामले की जांच करने आए एसपी बद्दी नरेंद्र व डीएसपी नालागढ़ ने मौके का जायजा लेकर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और पुलिस ने पूरे विभिन्न क्षेत्र में नाकाबंदी कर दी है और इन दोनों बदमाशों की पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
आपको बता दें कि औद्योगिक क्षेत्र बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ में इससे पहले भी कई उद्योगपतियों से रंगदारी मांगने की घटनाएं सामने आ चुकी है और एक स्क्रैप मालिक से तो पंजाब का नामी गैंगस्टर दिलप्रीत बाबा की टीम द्वारा लाखों की रंगदारी भी ले ली गई थी, लेकिन उसके बावजूद जब दिलप्रीत बाबा को चंडीगढ़ पुलिस ने पकड़ लिया तब से लेकर अब तक तो क्षेत्र में शांति चल रही थी, लेकिन अब एक बार फिर दिलप्रीत बाबा का इस घटना के साथ नाम सामने आ रहा है। हालांकि बताया जा रहा है कि गैंगस्टर दिलप्रीत बाबा जेल में है और उसकी टीम के सदस्य द्वारा अब फिर से लोगों से फिरौती मांगने की डिमांड की जा रही है। औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ के लोग एक बार फिर खौफ में जी रहे हैं अब देखना यह होगा कि कब पुलिस प्रशासन इन बदमाशों के ऊपर नकेल करता है। ओर लोगों को इन गैंगस्टरों से निजात मिलती है।