सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। किसी बात से घर से नाराज हो चल दी धौलछीना क्षेत्र की एक नाबालिग लड़की को पुलिस ने महज 3 घंटे में हल्द्वानी से सकुशल बरामद कर लिया है। नाबालिग की काउंसलिंग कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गत 06 अप्रैल की सायं थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति द्वारा अपनी 17 वर्षीय नाबालिग पुत्री के घर से चले जाने और वापस न आने के संबंध में थाना धौलछीना में सूचना दी।
सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थानाध्यक्ष धौलछीना विजय नेगी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा नाबालिग बालिका की खोजबीन शुरु की गई। धौलछीना पुलिस टीम द्वारा सर्विलांस सेल व हल्द्वानी पुलिस की सहायता से गुमशुदा बालिका के संबंध में आवश्यक जानकारी जुटाई।
जिसके बाद महज 3 घंटे के भीतर रात्रि को हल्द्वानी से बालिका को बरामद कर लिया गया। जिसे उसके भाई को सकुशल सुपुर्द कर दिया गया है।