अल्मोड़ा : सीसीटीवी कैमरों की नजर में रहेगा एसएसजे कैंपस और प्रशासनिक कार्यों में दखलअंदाजी नहीं होने दी जाएगी—निदेशक

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाएसएसजे परिसर अल्मोड़ा में शैक्षणिक माहौल बनाया जाएगा और अवांछित गतिविधियों पर सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जाएगी। इसके अलावा परिसर के प्रशासनिक…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
एसएसजे परिसर अल्मोड़ा में शैक्षणिक माहौल बनाया जाएगा और अवांछित गतिविधियों पर सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जाएगी। इसके अलावा परिसर के प्रशासनिक कार्यों में दखलअंदाजी नहीं होने दी जाएगी। यह बात नये निदेशक प्रो. नीरज तिवारी ने मंगलवार को कैंपस में आहूत प्रेसवार्ता में कही।
उन्होंने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि शैक्षणिक माहौल स्थापित करना और शिक्षण एवं शोध को प्रोत्साहित करना उनकी प्राथमिकताओं में होगा। विद्यार्थियों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी। परिसर अब सीसीटीवी कैमरों की नजर में रहेगा और अ​नधिकृत वाहन पार्क करने व अनधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि परीक्षाओं को नकलविहीन संपन्न कराया जाएगा। प्रो. तिवारी ने कहा कि सभी कार्य निष्पक्ष रूप से होंगे और परिसर के प्रशासनिक कार्यों में किसी की दखलअंदाजी नहीं होने दी जाएगी। परिसर में इंटरनेट की सुविधा मुहैया होगी। गत दिनों परिसर के छात्रसंघ भवन मेंं नशीले पदार्थों के इस्तेमाल के संकेत मिलने के मामले पर उन्होंने कहा​ समिति जांच कर रही हैं। जिसकी रिपोर्ट आने के बाद अगला कदम उठाया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि वर्ष 2019 में बनी नशामुक्ति समिति का विस्तार होगा। इसमेंं कुछ और सदस्य शामिल किए जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान में परीक्षाएं चल रही है और परिसर में धारा 144 लागू है। ऐसे में परिसर में कोई धरना—प्रदर्शन नहीं होगा। इस मौके पर डीएसडब्ल्यू प्रो. जया उप्रेती, कुलानुशासक प्रो. अनिल यादव भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *