हल्द्वानी ब्रेकिंग: गौलापार में प्रधानमंत्री आवासीय योजना के विरोध में उतरे जनप्रतिनिधि, विधायक को सौंपा ज्ञापन
हल्द्वानी। गौलापार के पदमपुर रेकूनी गांव में प्रधानमंत्री आवासीय योजना का विरोध करते हुए जनप्रतिनिधियों ने लालकुआं के विधायक नवीन दुम्का से भेंट करके उन्हें इस योजना को तुरंत रद्द कराने का आग्रह किया। सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि इस आवासीय योजना को लेकर स्थानीय ग्रामीण और जनप्रतिनिधि एक बार पहले भी मुख्य हुए थे। तब विधायक नवीन दुम्का ने ही उन्हें कहा था कि गौलापार में एक और शाहीनबाग नहीं बनने देंगे लेकिन अब सरकार की ओर से चिन्हित जमीन पर आवासीय योजना का बोर्ड लगा दिया गया है। इससे ग्रामीणों में असमंजस की स्थिती पैदा हो गई है। ग्रामीणों ने विधायक दुम्का से मांग की है कि वे सरकार को वस्तुथिती की जानकारी देते हुए इस योजना को तुरंत रूकवाने की कार्रवाई करेंगे। अन्यथा स्थानीय जनता को एक और आंदोलन शुरू करने पर मजबूर होना पड़ेगा। ज्ञापन में बसंतपुर के ग्राम प्रधान किशोर सिंह चुफाल, गिरीश चंद्र नीरज रैक्वाल, रतन सिंह, महेंद्र सिंह व सुदंर पुर रैक्वाल ग्राम प्रधान उमा रैक्वाल ने हस्ताक्षर किए हैं।