उत्तराखंड ब्रेकिंग : एक दूजे के नहीं हो सके तो रात को विवाह रचा कर खा लिया जहर, शादीशुदा महिला और अविवाहित युवक के शव मिले

रुद्रपुर। दिनेशपुर के रामबाग गांव में एक युवक व युवती के शव मिलने से हड़कंप कच गया। अनुमान लगाया जा रहा है कि दोनों ने विषपान करके अपनी जान दे दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शवों का पंचनामे करवा कर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
शवों की शिनाख्त 22 वर्षीय युवक राहुल मंडल एवं गांव की पूनम के रूप में हुई। पूनम विवाहित थी और उसकी ढाई वर्षीय एक बच्ची भी है। पता चला है कि पूनम का पति दिल्ली में नौकरी करता है। पिछले कुछ समय से वह अपने पति से नाराज होकर अपने मायके में आकर रहने लगी थी। आज दोनों के शव गांव के एक ट्यूबवेल के पास पड़े मिले।
बताया जा रहा है कि मृतक राहुल अविवाहित था। दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग बताया चल रहा था। यह भी पता चला है कि दोनों ने कल रात ही विवाह रचाया और उसके बााद जहर खाकर अपनी जान दे दी। मृतका का ससुराल दिनेश पुर के वार्ड नंबर एक में है।