Breaking NewsCNE SpecialReligionUttar Pradesh
ब्रेकिंग अयोध्या : राम की पैड़ी पर क्यों दौड़े रामदेव, पढिए ये खबर
पीयूष मिश्रा
अयोध्या। बाबा रामदेव आज देर शाम अचानक राम की पैड़ी जा पहुंचे। उन्हें देखते ही सेल्फी लेने की होड़ मच गई। भीड बढती और बेकाबू होते देख रामदेव ने वहां से निकलने का प्रयास किया, लेकिन लोगनहें छोड ही नहीं रहे थे, हार कर बाबा ने राम की पैड़ी पर दौड़ लगा दी। लोग भी उनके पीछे भागे लेकिन फुर्तीले रामदेव इस दौड मे जीत ही गये।

