भावुक पल : यहां अतिथि प्रवक्ता की विदाई पर फूट-फूटकर रो दी छात्राएं

✒️ बोले विद्यार्थी, ”आप हमें छोड़ कर मत जाओ मैडम” सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा विकासखंड धौलादेवी के राजकीय इंटर कॉलेज खेती में कार्यरत अतिथि प्रवक्ता अनीता…

✒️ बोले विद्यार्थी, ”आप हमें छोड़ कर मत जाओ मैडम”

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

विकासखंड धौलादेवी के राजकीय इंटर कॉलेज खेती में कार्यरत अतिथि प्रवक्ता अनीता मेहरा सांगा के अन्यत्र कार्ययोजित होने पर उन्हें विद्यालय परिवार व छात्र-छात्राओं ने भावभीनी विदाई दी। यह पल कुछ इतने भावपूर्ण थे कि छात्र-छात्राओं को रो-रोकर बुरा हाल बन गया।

दरअसल, राजकीय इंटर कॉलेज खेती धौलादेवी में कार्यरत अंग्रेजी विषय की अतिथि प्रवक्ता श्रीमती अनीता मेहरा सांगा शासन द्वारा मौजूद पद पर नई नियुक्ति होने पर प्रभावित हो गई हैं। जिस पर विद्यालय में अध्यनरत सभी छात्र-छात्राएं इनकी कार्य प्रणाली और इनके साथ अपने अनुभवों को साझा करते हुए काफी भावुक हो गए। सभी छात्र-छात्राओं का रो-रो कर बहुत बुरा हाल देखने को मिला।
छात्र-छात्राओं रूंधे गले से कहा कि ”मैडम आप ही हमें अच्छे से पढ़ाते हैं, आप हमें छोड़ कर मत जाओ।” इस अवसर पर समस्त विद्यालय स्टाफ एवं अभिभावकों ने भी शिक्षिका की कार्यप्रणाली की सराहना करते हुए उनके द्वारा बच्चों के प्रति किए गए प्रयासों की भरपूर सराहना की। वक्ताओं ने कहा कि यह उनके ही प्रयास रहे कि इस बार विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। श्रीमती सांगा के अन्यत्र कार्ययोजित होने पर सभी ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। जिला अतिथि शिक्षक संघ, ब्लॉक अतिथि शिक्षक संघ की कार्यकारिणी द्वारा भी शिक्षिका अनीता मेहरा सांगा की सराहना की गई।

ठोस सरकारी नीति नहीं बनने से गैस्ट टीचर्स प्रभावित

अतिथि शिक्षक 2015 से प्रदेश के विभिन्न माध्यमिक विद्यालयों में काफी अच्छा कार्य कर रहे हैं। जिस कारण प्रदेश के दुर्गम अति दुर्गम विद्यालयों के पठन-पाठन में काफी अच्छा सुधार हुआ है, लेकिन सरकार की कोई ठोस नीति न होने के कारण अतिथि शिक्षकों को बार-बार प्रभावित होना पड़ता है। जिस कारण उन्हें अनेक प्रकार की मानसिक आर्थिक व सामाजिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *